Home Breaking News पिता की मौत के बाद 2 मासूमों को छोड़ चली गई मां, अब UP Police ‘गार्जियन’ की तरह कर रही है देखभाल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पिता की मौत के बाद 2 मासूमों को छोड़ चली गई मां, अब UP Police ‘गार्जियन’ की तरह कर रही है देखभाल

Share
Share

उत्तर प्रदेश की इटावा में पुलिस का बड़ा मानवीय चेहरा सामने आया है. बसरेहर क्षेत्र के अमृतपुर गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चों के लिए बसरेहर थाना पुलिस अभिभावक की भूमिका अदा कर रही है. दरअसल इन दोनों मासूमों की मां कहीं चली गई है. दोनों अपनी मां की तलाश में थाने पहुंचे. दोनों का दर्द सुनकर पुलिसवालों का दिल पसीज गया.

कहानी कुछ इस तरह है कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत अमृतपुर गांव के रहने वाले सफीक मोहम्मद की 6 महीने पहले मौत हो गई थी. उसके बाद उसके दोनों बेटों की देखरेख उसकी मां रवीना बेगम कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले अचानक से रवीना दोनों बच्चों को घर पर छोड़ कर कहीं चली गई.

चार दिन से परेशान दोनों मासूम बच्चे अपनी मां के इंतजार में भूखे थे और मां का घर पर इंतजार करते रहे. मां जब वापस नहीं लौटी तो दोनों बच्चे अपनी बुआ के साथ रोते बिलखते हुए थाने पहुंच गए. उप निरीक्षक नीरज शर्मा से बच्चों ने शिकायत की और अपनी मां को घर पर वापस बुलाने की गुहार लगाई.

इस पूरी घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस सब इंस्पेक्टर नीरज शर्मा का दिल पसीज गया. उन्होंने दोनों बच्चों को सबसे पहले भोजन कराया, उसके बाद बाजार ले जाकर उनको नए कपड़े व जूते चप्पल भी दिलवाए. दोनों बच्चों को भरोसा दिलाया कि उनकी मां को जल्द ढूंढ कर वापस लाएंगे. इस पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

इस मामले में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस तरह की परिस्थितियों में निराश्रित बच्चों के लिए पुलिस हर संभव सहयोग करती है और जो अनाथ बच्चे होते हैं, उनको डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से चाइल्डलाइन संस्थाओं को सौंप दिया जाता है, जिनकी देखरेख और उनकी परवरिश संस्था के द्वारा की जाती है.

See also  जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। कुल 153 शिकायतें दर्ज 14 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...