Home Breaking News कांग्रेस में हार के बाद इस्‍तीफे का दौर शुरू, प्रदेश सह प्रभारी ने दिया इस्‍तीफा
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस में हार के बाद इस्‍तीफे का दौर शुरू, प्रदेश सह प्रभारी ने दिया इस्‍तीफा

Share
Share

देहरादून। ​​​​​​​उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) में हार के बाद कांग्रेस नेता दीपिका पांडे सिंह (Deepika Pandey Singh) ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, सह-प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपिका पांडे झारखंड के महागामा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्होंने इस्तीफा देने की जानकारी ट्वीट करते हुए कहा कि पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार. दरअसल देश में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उत्तराखंड में सत्ता वापसी की उम्मीद कर रही थी लेकिन केवल 19 सीटें जीतने में सफल रही. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 47 सीटों के साथ राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन करने जा रही है.

दीपिका पांडे ने ली हार की जिम्मेदारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) में इस्तीफे का दौर शुरु हो गया है. इसमें कांग्रेस नेत्री दीपिका पांडे (Deepika Pandey Singh) ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. दीपिका ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने उत्तराखंड की सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने आभार जताते हुए लिखा कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं नेतृत्व को धन्यवाद देती हूं.

उत्तराखंड ने रचा इतिहास

उत्तराखंड में पहली बार यह देखने को मिला कि किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाई है. राज्य के गठन के बाद से ही यहां पर हर पांच साल में सरकार को बदलते हुए देखा गया. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब इतिहास बनाते हुए उत्तराखंड में दूसरी बार सरकार बनाएगी. राज्य में दूसरी बार सरकार बनने से बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. उत्तराखंड में बीजेपी का मत प्रतिशत सबसे अधिक रहा. इस चुनाव में उसे 44.33 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही. कांग्रेस को 37.91 प्रतिशत वोट मिले. अगर सीटों की बात करें, तो उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं. इसमें बीजेपी को 47 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को मात्र 19 सीटों पर जीत मिली है. अन्य पार्टियों को भी चार सीटों पर जीत हासिल हुई है.

See also  50 साल की महिला को 17 साल के लड़के से हुआ इश्क, फिर ऐसा किया कि हो रही चर्चा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...