Home Breaking News पाकिस्तान ने शर्मनाक हार के बाद सिलेक्शन कमिटी ही बदल दी, अंपायर को बना डाला चयनकर्ता
Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने शर्मनाक हार के बाद सिलेक्शन कमिटी ही बदल दी, अंपायर को बना डाला चयनकर्ता

Share
Share

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मच गई. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम डार और विश्लेषक हसन चीमा को सिलेक्शन कमिटी में शामिल किया है. हालांकि, इस बदलाव का कितना असर होता है यह तो वक्त ही बता पाएगा. पिछले दिनों मोहम्मद यूसुफ के पैनल से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव किया गया है.

अब अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम डार पूर्व खिलाड़ी असद शफीक और टीम विश्लेषक हसन चीमा के साथ शामिल हो गई है, जिनके पास अब चयन पैनल में वोटिंग अधिकार होगा. हालांकि, अब तक साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन (सफेद गेंद) और जेसन गिलेस्पी (लाल गेंद) मतदान सदस्य के रूप में चयन समिति में बने रहेंगे या नहीं… इसके अलावा नये पैनल का मुख्य चयनकर्ता कौन होगा? पिछले दिनों अलीम डार ने ऐलान किया था कि मौजूदा सत्र में वह आखिरी बार अंपायरिंग करते नजर आएंगे.

बताते चलें कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान की चयन समिति में किसी प्रतिष्ठित अंपायर को शामिल किया गया है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेला जाएगा. नई चयन समिति का पहला कार्य इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना होगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. साथ ही पाकिस्तान टेस्ट इतिहास में पहली टीम बन गई है जिसने अपनी पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बाद पारी से मैच गवां दिया हो.

See also  CM Yogi ने बनाया 100 दिन का एक्शन प्लान, छुट्टा जानवरों की दूर होगी समस्या
Share
Related Articles