Home Breaking News पेशाब कांड के बाद Air India को बदलनी पड़ी अपनी शराब नीति, करने पड़े ये बड़े बदलाव
Breaking Newsराष्ट्रीय

पेशाब कांड के बाद Air India को बदलनी पड़ी अपनी शराब नीति, करने पड़े ये बड़े बदलाव

Share
Share

नई दिल्ली। शराब पीकर यात्रियों द्वारा विमान में दु‌र्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं के बीच एयर इंडिया ने उड़ान के दौरान शराब परोसने की नीति में संशोधन किया है। संशोधित नीति में क्या-क्या बदलाव हुआ है, फिलहाल इसका सटीक पता नहीं चल सका है।

चालक दल रखेगा नजर

माना जा रहा है कि यात्रियों को शराब तार्किक और सुरक्षित तरीके से दी जाएगी। उनको विमान में तब तक शराब पीने की अनुमति नहीं होगी, जब तक वह चालक दल द्वारा नहीं परोसी गई हो। जो यात्री अपनी खुद की शराब का सेवन कर रहे होंगे, चालक दल उन पर नजर रखेगा। चालक दल से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर शराब परोसने से मना करने में चतुराई से काम लें। शराब देने से मना करने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें की एक सूची भी विमानन कंपनी ने जारी की है।

Urfi Javed पर भारी पड़ा अतरंगी फैशन! इस कारण से मुंबई में नहीं मिल रहा घर, दर-दर रही हैं भटक

सीट पर पेशाब करने की आंतरिक जांच बंद

न्यूयार्क से नई दिल्ली की फ्लाइट में एक महिला की सीट पर सहयात्री द्वारा पेशाब किए जाने के लगभग दो महीने बाद एयर इंडिया ने मामले की आंतरिक जांच बंद कर दी है। एयर इंडिया ने कहा है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा विमान के पायलट का लाइसेंस निलंबित करना बहुत कड़ी सजा है। इसलिए इसके खिलाफ वह अपील करेगी। पिछले सप्ताह डीजीसीए ने इस मामले को लेकर एयर इंडिया पर 30 लाख और इन-फ्लाइट निदेशक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

See also  फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने का केस: सहयात्री ने कहा, पायलट ने सीट के लिए पीड़िता को 2 घंटे इंतजार कराया, बताया पूरा वाकया

पायलट का निलंबन वापस लेने की मांग

छह यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने मंगलवार को डीजीसीए से एयर इंडिया के पायलट के लाइसेंस का निलंबन रद करने अनुरोध किया। महिला यात्री की सीट पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में पिछले सप्ताह डीजीसीए ने पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था। यूनियनों ने अपने पत्र में कहा है कि शिकायतकर्ता के आरोपों की गंभीर प्रकृति को देखते हुए पायलट पर की गई कार्रवाई का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

विमान में यात्रियों का अनुचित व्यवहार, एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना

डीजीसीए ने पेरिस से नई दिल्ली आ रहे विमान में यात्रियों के अनुचित व्यवहार की दो घटनाओं की रिपोर्ट नहीं देने की खातिर एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब डीजीसीए ने एयर लाइन पर जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों के आपत्तिजनक व्यवहार की दोनों घटनाएं छह दिसंबर, 2022 की हैं। एक घटना में एक यात्री शराब पीकर शौचालय में धूमपान कर रहा था। दूसरी घटना में एक यात्री ने खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दी। यह सीट एक महिला की थी और घटना के समय वह शौचालय गई हुई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...