Home Breaking News आजमगढ़ फतह के बाद CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, अखिलेश यादव पर कसा तंज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आजमगढ़ फतह के बाद CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, अखिलेश यादव पर कसा तंज

Share
Share

लखनऊ. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे. मुलाकात के बाद नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धनुर्धर भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की. निरहुआ के साथ उनके भाई और भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव व अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद निरहुआ महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मिलने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.

सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य बड़े नेताओं से मुलाक़ात के बाद दिनेश लाल यादव ने News18 के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज महाराज जी से मुलाक़ात हुई है. महाराज जी ने कहा है कि आज़मगढ़ को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपको जो करना पड़े करिये. समय कम है ज़िम्मेदारियां ज़्यादा है.’

अखिलेश यादव पर निरहुआ का तंज

वहीं आजमगढ़ के चुनाव नतीजों पर सपा सुप्रीमो द्वारा सवाल उठाए जाने पर बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद ने कहा, ‘अखिलेश यादव को ये जीत इसलिए रास नहीं आ रही, क्यूंकि इस बार फ़र्ज़ी वोटिंग नहीं हो पाई है. वो जब-जब जीतते हैं तो EVM सही होती है. हार जाते हैं तो EVM ख़राब हो जाती है.’

बता दें कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए हालिया उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है. आजमगढ़ उपचुनाव में सपा के अलावा बसपा ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था. बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने ढाई लाख से अधिक वोट हासिल कर धर्मेंद्र यादव का खेल ख़राब कर दिया.

See also  आजमगढ़ होगा आर्यमगढ़! सीएम योगी ने दिए नाम बदलने के संकेत

वहीं इस जीत के बाद निरहुआ ने कहा था कि यह आजमगढ़ की जनता की जीत है. आजमगढ़ वालों ने कमाल कर दिया. आजमगढ़ में कमल खिला दिया है. वह अपने करीब दो साल के कार्यकाल में जितना हो सकेगा, उतना विकास के लिए कार्य करेंगे.’

आजमगढ़ में निरहुआ की जीत को बीजेपी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. रामपुर और आजमगढ़ में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो यहां तक दावा कर दिया कि यह जीत ऐतिहासिक है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी सभी 80 सीटों पर कब्ज़ा करेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...