Home Breaking News ‘आगरा की कंपनी ने बेचा था एसिड’, दिल्ली पुलिस को फ्लिपकार्ट का जवाब
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

‘आगरा की कंपनी ने बेचा था एसिड’, दिल्ली पुलिस को फ्लिपकार्ट का जवाब

Share
Share

नई दिल्ली। द्वारका इलाके में बुधवार सुबह एक 17 साल की छात्रा पर एसिड फेंकने के घटना हुई थी। आरोपितों ने एसिड ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट से खरीदा था। इसके बाद दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था।

मामले में शुक्रवार पुलिस से पूछताछ में फ्लिपकार्ट ने बताया कि एसिड विक्रेता आगरा की एक कंपनी है। पुलिस ने अभी तक कंपनी द्वारा दिए गए विवरण की जांच नहीं की है। सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ई-कॉमर्स संस्थाओं फ्लिपकार्ट और मीशो को उनके प्लेटफॉर्म पर एसिड की बिक्री से संबंधित उल्लंघनों के लिए नोटिस जारी किया और सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

आरोपित 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

किशोरी के चेहरे पर तेजाब फेंकने की घटना से पूरा देश का दिल दहल गया था। इस मामले में अब पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को कोर्ट ने तीनों आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नोएडा में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, रात 9 से सुबह 7 बजे तक नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

पीड़िता के चाचा ने बताया कि पीड़ित आगे चलकर न्यायाधीश (जज) बनना चाहती हैं, इसलिए वह बचपन से ही काफी हिम्मत वाली स्वभाव की रही हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी वह मानसिक रूप से मजबूत है और माता-पिता को हौसला दे रही है।

‘मैं बिल्कुल ठीक हूं’, परिवार का हौसला बढ़ा रही पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि मैं अब बिल्कुल ठीक हूं और जो भी जख्म मेरे शरीर पर है वह भी जल्दी ठीक हो जाएंगे। पर आरोपितों ने इस घटना को अंजाम देकर अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लिया है। पीड़िता चाहती हैं कि तीनों आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा हो और वे जेल से कभी बाहर न आए। स्वजन ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक पीड़िता की दोनों आंखों में तेजाब गया है, पर बाईं आंख में तेजाब का अधिक प्रभाव है। जिसके कारण पीड़िता को बाईं आंख से अभी धुंधला नजर आ रहा है।

See also  देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे उपमुख्यमंत्री
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...