Home Breaking News दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रेंग-रेंग कर चल रहीं गाड़ियां, लगा लंबा जाम, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन तैनात
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रेंग-रेंग कर चल रहीं गाड़ियां, लगा लंबा जाम, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन तैनात

Share
Share

​​​​​​​नई दिल्ली: नोएडा के किसानों (Farmer’s Protest March) ने आज दिल्ली कूच का आह्वान किया है, जिसे देखते हुए दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था काफी पुख्ता (Delhi Police Security) कर दी गई है. पुलिस इन रास्तों से आने-जाने वाली हर एक गाड़ी चेक करने के बाद ही आगे जाने दे रही है. चेकिंग की वजह से यातायात काफी धीमी गति से चल रहा है. NH9 पर भी बेरिकेडिंग कर दी गई है, इसकी वजह से  गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.

दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा

किसान आंदोलन के देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस के उच्च अधिकारी और कर्मचारी आज मोर्चा संभाले हुए हैं. किसानों के विरोध-मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा जवान बॉर्डर पर मौजूद है. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है, जिसे देखते हुए बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद है. नोएडा से दिल्ली जाने कई वाहन जाम में फंस गए हैं. इसी तरह दिल्ली से नोएडा जाने वाले रूट पर भी लंबा जाम लग गया है.

“धारा 144 लागू, सभी बॉर्डर सील”

नोएडा के DIG,(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं…सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है…”

See also  Aaj Ka Panchang, 28 December 2024 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

ट्रैफिक जाम की आशंका, अलर्ट पर पुलिस

जाम लगने की आशंका को देखते हुए दिल्ली-नोएडा पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है साथ ही इस हालात से निपटने के लिए पहले से ही इंतजाम किए गए हैं. रास्ते बंद और चेकिंग की वजह से ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...