Home Breaking News अहमदाबाद ने कोचिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी को दी जगह, तुषार अरोठे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Breaking Newsखेल

अहमदाबाद ने कोचिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी को दी जगह, तुषार अरोठे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Share
Share

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की राचेल हेन्स को महिला प्रीमियर लीग टीम गुजरात जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। गुजरात जायंट्स ने गेंदबाजी कोच के रूप में नूशिन अल खादीर , बल्लेबाजी कोच के रूप में तुषार अरोठे और क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में गावन ट्विनिंग के साथ अपने सहायक स्टाफ रोस्टर को भी मजबूत किया है। मिताली राज को पहले टीम के सलाहकार के रूप में साइन अप किया गया था।

मिताली राज ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, “राचेल हेन्स, नूशिन अल खदीर, तुषार अरोठे और गावन ट्विनिंग निश्चित रूप से टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने न केवल अपनी भूमिकाओं में खुद के लिए एक जगह बनाई है, बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन टीम के लिए प्रेरणा बनेंगी।”

पिछले साल लिया था अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास

गौरतलब हो कि पिछले साल के अंत में हेन्स ने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर और घरेलू और क्लब करियर से संन्यास ले लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छह विश्व खिताब जीतने और 2017 से 2022 तक टीम की उप-कप्तान रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले। उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन बनाए। 77 एकदिवसीय मैचों में जहां उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन बनाए हैं। इसके अलावा 84 T20I में 117.72 की स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।

आज का हिंदी पंचांग 4 फरवरी 2023: जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें शनिवार का पंचांग

बता दें कि वह Women’s T20 Challenge में सुपरनोवा के लिए 2022 में खिताब जीता था। तब अल खादीर उस टीम के कोच थे, जिसने इस सप्ताह के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में महिला अंडर-19 विश्व कप जीता था। अपने खेल के दिनों में एक ऑफस्पिनर, अल खदीर ने पांच टेस्ट, 78 एकदिवसीय और दो टी20I खेले, जिसमें कुल मिलाकर 115 विकेट लिए हैं।

See also  मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन मैच में ही रचा इतिहास, लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...