Home Breaking News एयर इंडिया के सीईओ का कर्मचारियों को फरमान, विमान में किसी भी अनुचित व्यवहार की फौरन जानकारी दें
Breaking Newsराष्ट्रीय

एयर इंडिया के सीईओ का कर्मचारियों को फरमान, विमान में किसी भी अनुचित व्यवहार की फौरन जानकारी दें

Share
Share

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में हाल ही में महिला यात्री पर पेशाब करने की शर्मनाक घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने एयरलाइन स्टाफ से अपील की है। सीईओ ने फ्लाइट में किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार की सूचना तुरंत देने को कहा है। विल्सन ने कहा कि चाहे मामला सुलझा भी लिया गया है, लेकिन स्टाफ जल्द से जल्द इस संबंध में प्राधिकारियों को सूचना दें।

“यात्री के साथ हुई समस्या को समझ सकते हैं”

विल्सन ने कहा कि पीड़ित यात्री को हुई समस्या को पूरी तरह से समझा जा सकता है और हम उनके साथ हैं। हालांकि, पूरे मामले को जिस प्रकार रिपोर्ट किया गया है ये उससे अधिक उलझा हुआ है। इसमें एक सबक छिपा हुआ है, जिससे हमें सीख लेनी चाहिए।

डंपर-स्कूटी में टक्कर, 3km तक घसिटती रही महिला; आग लगने से जिंदा जल गई

सूचना में देरी न करें

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यदि इस स्तर का कोई अनुचित व्यवहार हमारे एयरक्राफ्ट में घटित होता है तो हमें इसकी सूचना जल्द से जल्द प्राधिकारियों को देनी चाहिए। ऐसा तब भी किया जाना चाहिए जब हमें यह लगता हो की मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। ये यात्रियों द्वारा किए गए बुरे बर्ताव पर भी लागू होता है।

फ्लाइट में पेशाब करने की एक और घटना

उधर, फ्लाइट में पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि पेरिस-दिल्ली रूट पर एक फ्लाइट में ऐसी ही घटना सामने आई है। फ्लाइट में सफर के दौरान 6 दिसंबर को एक पुरुष यात्री ने नशे की हालत में साथी महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी। हालांकि, लिखित मांफी मांगने के बाद उस पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई। पायलट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे पर इसकी शिकायत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से की। इसके बाद यात्री को पकड़ लिया गया था।

See also  फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने का केस: सहयात्री ने कहा, पायलट ने सीट के लिए पीड़िता को 2 घंटे इंतजार कराया, बताया पूरा वाकया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...