Home Breaking News कुछ अलग दिखेगी Air India Express, नया अवतार हुआ अनवील
Breaking Newsव्यापार

कुछ अलग दिखेगी Air India Express, नया अवतार हुआ अनवील

Share
Share

टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली Air India Express के नए डिजाइन, रंग और फीचर्स का खुलासा हो गया है. अब एयरलाइन एक नए अंदाज में दिखेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए रंग में फिरोजी और नारंगी रंग शामिल हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी AIX कनेक्ट को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर इस नए डिजाइन को लॉन्च किया गया है. एयर इंडिया की ओर से अपनी नई ब्रांड की पहचान का खुलासा करने के दो महीने से भी कम समय के बाद इसके नए डिजाइन और रंग का खुलासा हुआ है. पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि एयरलाइन के नए डिजाइन में ऑरेंज और एक्सप्रेस फिरोजा में प्रीमियम रंग पैलेट हैं, जिसमें एक्सप्रेस टेंजेरीन और एक्सप्रेस आइस ब्लू रंग भी शामिल हैं.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया KIA के शोरूम का उद्घाटन

एयरलाइन के अनुसार, पहले नए बोइंग 737-8 विमान की पोशाक नए डिजाइन से प्रेरित है. आगामी विमानों में अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि समेत अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करेंगे. एयरलाइन की पैटर्न ऑफ इंडिया थीम राष्ट्र की भावना को दर्शाती और अपनी कहानी को प्रदर्शित करती है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कहा कि री-ब्रांडिंग इसकी महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है, जो आधुनिक ईंधन-कुशल बोइंग बी737-8 विमान को शामिल करने के साथ शुरू हो रही है.

गौरतलब है कि अगले 15 महीनों में 50 विमान बेड़े में शामिल किए जाने की तैयारी है. आलोक सिंह ने कहा कि अगले पांच साल के दौरान हमारा लक्ष्य घरेलू भारत और शॉर्ट हॉल इंटरनेशनल मार्केट्स तक फैले नेटवर्क के साथ करीब 170 नैरो बॉडी विमानों के बेड़े को डेवलप करना है.

See also  सीवर लाइन में धसा ट्रक विभागीय ठेकेदार के खिलाफ जल निगम ने कराई एफआईआर दर्ज

एयर इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय अब अंतिम चरण में है. ऐसे में एयरलाइन ने डिजाइन से लेकर पैटर्न तक कई चीजों में प्रमुख बदलाव किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...