वॉशिंगटन। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन( NASA) ने एक ऐसे उपकरण को लॉन्च किया है, जिसकी सहायता से अंतरिक्ष से ही हवा की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के वैज्ञानिकों के तरीके में सुधार होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार को वायु प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनिटरिंग ऑफ पोल्यूशन इंस्ट्रूमेंट या टेम्पो नाम का एक वायु गुणवत्ता मॉनिटर लॉन्च किया है।
वायु प्रदूषकों की होगी हर घंटे निगरानी
नासा के वैज्ञानिक ने बताया कि टेम्पो पहला अंतरिक्ष आधारित उपकरण है जो प्रमुख वायु प्रदूषकों की हर घंटे निगरानी करेगा। बता दें कि नासा ने टेम्पो को फ्लोरिडा में केप कैनावरेल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के ऊपर लॉन्च किया है। इस उपकरण का मीशन केवल प्रदूषण का अध्ययन करने से कहीं ज्यादा अधिक है। यह सभी के लिए पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने के लिए लान्च किया गया है।
विभिन्न कारणों से होने वाले प्रदूषण पर नजर रखेगा टेम्पो
यह वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार प्रत्येक कारणों का अध्ययन करेगा। जैसे सर्वाधिक ट्रैफिक, जंगल में आग लगना और ज्वालामुखी की वजह से होने वाले प्रदूषण पर नजर रखेगा। टेम्पो से मिलने वाले डाटा का प्रयोग कर उत्तरी अमेरिका के क्षेत्रों में पैदा हो रहे प्रदूषण के कारकों से निपटा जा सकेगा। टेम्पो की ओर से प्राप्त किए गए डाटा से वायु प्रदूषण को लेकर मौजूदा आंकड़ों में अप्रत्याशित सुधार होगा।
100 वर्ग मील की मौजूदा सीमा से अधिक की वायु गुणवत्ता को करेगा ट्रैक
इसमें ओजोन, नाइट्रोजन आक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड आदि के संबंध में भी जानकारी मौजूद होगी। यह आंकड़ा न केवल अमेरिका बल्कि कनाडा, क्यूबा और बहामास आदि के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। भूमध्य रेखा के ऊपर एक निश्चित भूस्थैतिक कक्षा से टेम्पो पहला अंतरिक्ष आधारित उपकरण होगा, जो उत्तरी अमेरिका में दिन के दौरान और कई वर्ग मील के स्थानीय क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए लगभग 100 वर्ग मील की मौजूदा सीमा से कहीं बेहतर होगा।
उत्तरी गोलार्ध के चारों और प्रदूषण को ट्रैक करेगा उपकरण
भूस्थैतिक कक्षा से टेंपो भी एक वायु गुणवत्ता उपग्रह आभासी समूह का हिस्सा बनेगा। जो उत्तरी गोलार्ध के चारों ओर प्रदूषण को ट्रैक करेगा।