Home Breaking News वायु प्रदूषण पर अब अंतरिक्ष से रखी जाएगी नजर, NASA ने लॉन्च की शक्तिशाली डिवाइस
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

वायु प्रदूषण पर अब अंतरिक्ष से रखी जाएगी नजर, NASA ने लॉन्च की शक्तिशाली डिवाइस

Share
Share

वॉशिंगटन। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन( NASA) ने एक ऐसे उपकरण को लॉन्च किया है, जिसकी सहायता से अंतरिक्ष से ही हवा की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के वैज्ञानिकों के तरीके में सुधार होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार को वायु प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए ट्रोपोस्फेरिक एमिशन मॉनिटरिंग ऑफ पोल्यूशन इंस्ट्रूमेंट या टेम्पो नाम का एक वायु गुणवत्ता मॉनिटर लॉन्च किया है। ‌

वायु प्रदूषकों की होगी हर घंटे निगरानी

नासा के वैज्ञानिक ने बताया कि टेम्पो पहला अंतरिक्ष आधारित उपकरण है जो प्रमुख वायु प्रदूषकों की हर घंटे निगरानी करेगा। ‌ बता दें कि नासा ने टेम्पो को फ्लोरिडा में केप कैनावरेल स्पेस फोर्स स्टेशन से स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के ऊपर लॉन्च किया है। इस उपकरण का मीशन केवल प्रदूषण का अध्ययन करने से कहीं ज्यादा अधिक है। यह सभी के लिए पृथ्वी पर जीवन को बेहतर बनाने के लिए लान्च किया गया है। ‌

Pushpa 2: इस बार फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा, टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन

विभिन्न कारणों से होने वाले प्रदूषण पर नजर रखेगा टेम्पो

यह वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार प्रत्येक कारणों का अध्ययन करेगा। जैसे सर्वाधिक ट्रैफिक, जंगल में आग लगना और ज्वालामुखी की वजह से होने वाले प्रदूषण पर नजर रखेगा। टेम्पो से मिलने वाले डाटा का प्रयोग कर उत्तरी अमेरिका के क्षेत्रों में पैदा हो रहे प्रदूषण के कारकों से निपटा जा सकेगा। टेम्पो की ओर से प्राप्त किए गए डाटा से वायु प्रदूषण को लेकर मौजूदा आंकड़ों में अप्रत्याशित सुधार होगा।

See also  ESA ने जारी किया पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से आ रही डरावनी आवाजों का Audio, कमजोर दिल वाले ना सुनें!

100 वर्ग मील की मौजूदा सीमा से अधिक की वायु गुणवत्ता को करेगा ट्रैक

इसमें ओजोन, नाइट्रोजन आक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड आदि के संबंध में भी जानकारी मौजूद होगी। यह आंकड़ा न केवल अमेरिका बल्कि कनाडा, क्यूबा और बहामास आदि के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। भूमध्य रेखा के ऊपर एक निश्चित भूस्थैतिक कक्षा से टेम्पो पहला अंतरिक्ष आधारित उपकरण होगा, जो उत्तरी अमेरिका में दिन के दौरान और कई वर्ग मील के स्थानीय क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए लगभग 100 वर्ग मील की मौजूदा सीमा से कहीं बेहतर होगा।

उत्तरी गोलार्ध के चारों और प्रदूषण को ट्रैक करेगा उपकरण

भूस्थैतिक कक्षा से टेंपो भी एक वायु गुणवत्ता उपग्रह आभासी समूह का हिस्सा बनेगा। जो उत्तरी गोलार्ध के चारों ओर प्रदूषण को ट्रैक करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...