Home Breaking News सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल में कीमतों में आई बड़ी गिरावट
Breaking Newsव्यापार

सस्ता हो सकता है हवाई सफर, जेट फ्यूल में कीमतों में आई बड़ी गिरावट

Share
Share

त्योहारी सीजन में लोगों को सस्ते हवाई सफर का फायदा मिल सकता है. नए महीने की पहली तारीख को विमानन ईंधन के दाम में भारी-भरकम कटौती की गई है. इस बदलाव से विमानन कंपनियों के परिचालन की लागत में ठीक-ठाक कमी आ सकती है.

आज से इतना सस्ता हुआ विमानन ईंधन

सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों (ओएमसी) के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 1 सितंबर से विमानन ईंधन यानी एटीएफ की दरों में 4,495 रुपये प्रति किलोलीटर की भारी कटौती की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में एटीएफ का भाव 4,495.48 सस्ता होकर 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है.

अन्य शहरों में विमानन ईंधन के भाव

अन्य शहरों में भी विमानन ईंधन के दाम में कमी आई है. ताजे बदलाव के बाद अब मुंबई में एटीएफ सस्ता होकर 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. चारों महानगरों में देखें तो अभी सबसे सस्ते विमानन ईंधन का लाभ मुंबई में ही मिल रहा है. इसी तरह एटीएफ की दरें कम होकर कोलकाता में 96,298.44 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. यह चारों महानगरों में एटीएफ की सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं एटीएफ चेन्नई में सस्ता होकर 97,064.32 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है. तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं.

कम हो सकता है विमानों का किराया

सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में विमानन ईंधन के दाम की समीक्षा करती हैं. कंपनियां बाजार के भाव में उतार-चढ़ाव के हिसाब से विमानन ईंधन यानी एटीएफ के दाम में कटौती या बढ़ोतरी का फैसला करती हैं. विमानन कंपनियों का सबसे ज्यादा खर्च ईंधन पर ही होता है. एटीएफ की दरों में बदलाव का असर विमानन किराए पर दिख सकता है. आज से हुई बड़ी कटौती के बाद आने वाले दिनों में विमानन किराए में कमी आ सकती है.

See also  डीजल पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स में की कटौती, किसे होगा फायदा, समझें

महंगे हुए 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर

दूसरी ओर तेल कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी की है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से 39 रुपये बढ़ाए गए हैं. यह लगातार दूसरा महीना है, जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...