Home Breaking News टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए ‘AIS फॉर टैक्सपेयर’ एप लांच
Breaking Newsव्यापार

टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए ‘AIS फॉर टैक्सपेयर’ एप लांच

Share
Share

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेर्य के सहुलियत के लिए एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स (AIS for Taxpayer) नाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर जाकर टैक्सपेयर्स एनिअल इंफॉरमेशन स्टेटमेंट  (Annual Information Statement) और टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (Taxpayer Information Summary) को देख सकेंगे.  एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स एक मोबाइल अप्लीकेशन है टैक्सपेयर्स के लिए पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध है.

एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स नाम से इस ऐप को यूजर गूगल प्ले या ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एक वित्त वर्ष के दौरान टैक्सपेयर्स द्वारा किए गए सभी फाइनैंशियल लेन-देन के डिटेल्स जो टैक्स विभाग ने अलग अलग सोर्सेज से इकठ्ठा किए हैं वो एआईएस (AIS) यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (Annual Information Statement) और टीआईएस (TIS) यानी टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (Taxpayer Information Summary) पर जाकर टैक्सपेयर्स देख सकेंगे.

आज बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, यहां पढ़ें पूरा पंचांग

इस मोबाइल ऐप के जरिए टैक्सपेयर्स टीडीएस और टीसीएस से जुड़े अपने डिटेल्स को देख सकते हैं. साथ ही ब्याज, डिविडेंड, शेयर ट्रांजैक्शन, टैक्स का भुगतान , इकम टैक्स रिफंड के अलावा दूसरी जानकारियां जिसमें जीएसटी डाटा, विदेशी रेमिटेंस शामिल है वो सभी  एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) और टीआईएस (TIS) में उपलब्ध होगा. ऐप में जो भी जानकारियां डिस्प्ले हो रही हैं उसे लेकर टैक्सपेयर्स के पास विकल्प के साथ ये फीडबैक देने की भी सुविधा है.

इस ऐप को एक्सेस करने के लिए टैक्सपेयर्स को ऐप पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए टैक्सपेयर्स को पैन नंबर उपलब्ध कराना होगा.  ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जो ओटीपी आएगा उसके जरिए टैक्सपेयर्स को अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी. इस मोबाइल ऐप को एक्सेस करने लिए टैक्सपेयर्स 4 डिजिट का पिन नंबर सेट कर सकते हैं. टैक्स विभाग का मानना है कि टैक्सपेयर्स के लिए उपलब्ध कराय जा रहे इस सुविधा से अनुपालन में मदद मिलेगी.

See also  31 फीसदी की भारी उछाल के साथ 10 नवंबर तक ₹ 10.54 लाख करोड़ पहुंचा टैक्स कलेक्शन

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के दौरान टैक्सपेयर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. वर्ना उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीते साल 2022 से एक टैक्सपेयर्स के सभी फाइनैंशियल लेन-देन के डिटेल्स के साथ एआईएस (AIS) और टीआईएस (TIS) यानी टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (Taxpayer Information Summary) लेकर आया है. टैक्सपेयर्स को जिन माध्यमों से वित्त वर्ष के दौरान कमाई हुई है उसका पूरा लेखा-जोखा और ब्यौरा एआईएस (AIS) में रहता है. इनमें सैलेरी, सेविंग अकाउंट से ब्याज के रूप में हुई कमाई, रेकरिंग और फिक्स्ड डिपॉजिट से इनकम, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश और बेचने से मिले रकम का ब्यौरा और साथ में डिविडेंड से मिले पैसे का डिटेल्स मौजूद होता है. एआईएस (AIS) में विदेश से मिले पैसे के डिटेल्स भी दिया होता है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...