Home Breaking News Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा

Share
Share

यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. ये केस अब पुलिस विभाग के ट्रेनी अफसरों के लिए अध्धयन का विषय बनेगा. हत्याकांड की केस स्टडी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजी जाएगी. इस केस में अहम बात ये थी कि पुलिस के हाथ लगा कंडोम (Condom) का पैकेट एक खास ब्रांड का था. इसी ने पुलिस को हत्यारों तक पहुंचाया.

दरअसल, 11 जून को जिले के बेवाना थाना क्षेत्र में बंद पड़े स्कूल से 90 प्रतिशत जला शव बरामद हुआ था. पुलिस ने काफी मशक्कत की लेकिन पहचान नहीं हो पाई थी. मगर, शव के पास एक कंडोम का पैकेट मिला था. इसी से ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश हुआ. इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस का कहना है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी.

लोगों ने देखी खंडहरनुमा इमारत में जलती लाश

बताते चलें कि बेवाना थाना के भीतरीडीह गांव में लोगों ने सुबह एक स्कूल की खंडहरनुमा इमारत में जलती हुई लाश देखी और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने लोगों की मदद से जल रही लाश को बुझाया. इसके बाद पता चला कि लाश पुरुष की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया.

आज का पंचांग, 27 JUNE 2023: देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवियोग

‘कंडोम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में मिलता है’

इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, काफी कोशिशों के बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई. हालांकि, घटनास्थल की बारीकी के दौरान पुलिस को कंडोम का एक पैकेट मिला. इसके बाद पुलिस ने यह पता लगाने की कोशिश की उस ब्रांड का कंडोम कहां मिलता है. इसकी जानकारी करने में जुटी पुलिस को पता चला कि उस ब्रांड का कंडोम दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के जिलों में मिलता है.

See also  Ghaziabad News: रालोद नेता को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की

इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस सेल के जरिए पता लगाया कि इन जिलों के किन मोबाइल नंबरो की लोकेशन घटनास्थल के आसपास थी. इसमें 4 नंबर ट्रेस हुए और एक नंबर बंद पाया गया, जो मृतक का बताया गया. इसी आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. तब पता चला कि सहारनपुर के चार लोग सर्कस दिखाने आए थे. मगर उनमें से एक लापता है.

आरोपियों में से एक की बहन से था अजब सिंह का अफेयर

इस इनपुट पर पुलिस ने खोजबीन की तो तीनों आरोपी पकड़े गए. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम अजब सिंह रंगीला था. उसके प्रेम संबंध आरोपियों में से एक इरफान की बहन से थे. बार-बार मना करने पर भी वो नहीं माना और सर्कस का कुछ सामान भी बेच दिया.

लाश को वहां रखी लकड़ियों पर रखकर आग लगा दी

इसी से नाराज होकर साजिश के तहत अजब सिंह को शराब पिलाने के लिए उस खंडहरनुमा इमारत में ले गए और ईंट-पत्थरों से कुचलकर मार डाला. इसके बाद  उसकी जब से सभी चीजें निकालीं. इसमें कंडोम का पैकेट भी था. मगर, हत्यारों ने उसे वहीं फेंक दिया और लाश को वहां रखी लकड़ियों पर रखकर आग लगा दी.

‘उच्च अधिकारियों न अंबेडकरनगर पुलिस की प्रसंशा की’

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक कंडोम के पैकेट से ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई. उन्होंने न सिर्फ अंबेडकरनगर पुलिस की प्रसंशा की बल्कि हत्याकांड के खुलासे की केस स्टडी को मुरादाबाद पुलिस सेंटर भेजने का फैसला किया. अगर, इसकी अनुमति मिल गई तो इसे पुलिस ट्रेनिंग करने आने वाले कर्मियों को पढ़ाया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...