Home Breaking News बेफिक्र अंदाज में फिर अजय देवगन की बेटी नीसा ने की अक्षय कुमार के बेटे संग पार्टी, साथ में दिखे ये दोनों भी
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बेफिक्र अंदाज में फिर अजय देवगन की बेटी नीसा ने की अक्षय कुमार के बेटे संग पार्टी, साथ में दिखे ये दोनों भी

Share
Share

नई दिल्ली। स्टार किड्स के बीच दोस्ती होना कोई बड़ी बात नहीं है। सारा अली खान और जाह्नवी कपूर से लेकर सुहाना खान और अनन्या पांडे तक, कई स्टार किड्स आपस में अच्छे दोस्त हैं। इन दिनों नीसा देवगन और आरव कुमार की फ्रेंडशिप की चर्चा हो रही है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लाडले आरव कुमार (Aarav Kumar) लाइमलाइट से दूर रहते हैं, दूसरी ओर काजोल की बेटी नीसा देवगन (Kajol Daughter Nysa Devgan) अक्सर आउटिंग और पार्टीज के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं। नीसा और आरव की दोस्ती के चर्चे कम होते हैं, क्योंकि उन्हें कभी साथ में देखा गया।

मगर कुछ दिन पहले नीसा और आरव को साथ में देख लोग मानने लगे थे कि शायद दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक साथ डिनर करने के बाद अब नीसा और आरव को यूरोप के एक क्लब में पार्टी करते हुए देखा गया है। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) ने दोनों की फोटो ऑनलाइन लीक की है।

नीसा संग पार्टी करते दिखे आरव कुमार

सोशल मीडिया स्टार ओरी अपनी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं। सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करने के लिए मशहूर ओरी अक्सर इनसाइड फोटोज से फैंस को सरप्राइज कर देते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। ओरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नीसा देवगन और आरव कुमार के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में नीसा देवगन ब्लैक कलर की शाइनी स्ट्रैपी ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं। स्टार किड ने ऑरेंज लिप्स के साथ ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल से अपने लुक को स्टनिंग बनाया है। वहीं, आरव व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक बो टाई में हैंडसम लग रहे हैं। आरव को देख लोग उन्हें जूनियर खिलाड़ी कह रहे हैं।

See also  समाजवादी परफ्यूम लॉन्च कर फंसा व्यापारी, आयकर विभाग का छापा, मिली नोट गिनने की मशीन

क्या नीसा को डेट कर रहे आरव?

नीसा और आरव की फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने पूछा, “क्या अक्षय कुमार के बेटे की वापसी हो गई?” एक ने आरव और नीसा के डेटिंग के कयास लगाया। यूजर ने पूछा, “ओरी सच बताओ, क्या काजोल की बेटी अक्षय के बेटे को डेट कर रही।” एक ने कहा, “लगता है कि अक्षय के बेटे को काजोल की बेटी पर क्रश है।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...