Home Breaking News अकबर बंजारा ने बाग खरीदने को दी थी 6 करोड़ रुपये की रकम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अकबर बंजारा ने बाग खरीदने को दी थी 6 करोड़ रुपये की रकम

Share
Share

मेरठ। अंतराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा प्रकरण में फलावदा पुलिस के नया मामला सामने आया है। अकबर ने मुठभेड़ से पहले इंचौली में जमीन की खरीदारी के लिए छह करोड़ की रकम दी थी। अभी तक भी फलावदा पुलिस ने उक्त रकम को नहीं वसूला। यहां तक रकम लेने वाले को थाने लाकर पूछताछ तक नहीं की है। उसके पीछे फलावदा पुलिस की सेटिंग की चर्चा मानी जा रही थी। मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद अब उक्त रकम को वसूलने के बाद गैंगस्टर एक्ट में जब्त किया जाएगा। उक्त रकम अवैध कमाई से जमा की गई थी।

यह है मामला

फलावदा के रहने वाले अंतराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा ने सात साल में 300 करोड़ से ज्यादा की संपति अर्जित कर ली। हाल ही में असम पुलिस की कस्टडी में उग्रवादी हमले में अकबर बंजारा और उसके भाई सलमान को ढेर कर दिया था। अकबर के पिता पीरू बंजारा गांव-गांव में घूमकर पशुओं की खरीद-फरोख्त करता था। उसके पांच बेटे थे, जिनको इसी काम में लगाया था। तीसरे नंबर का बेटा अकबर बंजारा सिर्फ सात साल में ही अरबपति बन बैठा। पुलिस ने अकबर बंजारा पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर उसकी संपत्ति के जब्तीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया था।

बनाया आलीशान बंगला

नौचंदी थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 11 मस्जिद के पास अकबर ने आलीशान बंगला बनाया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में है। दो मकान फलावदा कस्बे में हैं। खेती के लिए 155 बीघा जमीन बहसूमा में खरीदी है। 20 बीघा महलका, 18 बीघा जमीन नारनौल, 20 बीघा जमीन मारवाड़ी, नौ बीघा फलावदा और नौ बीघा जमीन बदनौरा में है। इनके अलावा अकबर ने लिसाड़ी गेट के सौ फुटा रोड पर 15 दुकानें और तीन मकान भी बना रखी थी। उसका असम में एक फार्म हाउस भी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुठभेड़ से पहले अकबर बंजारा ने इंचौली में छह करोड़ की जमीन खरीदी थी। अभी तक जमीन का बैनामा नहीं कराया था, जमीन स्वामी को एडवांस के तौर पर छह करोड़ की रकम दे दी गई थी। उक्त रकम पुलिस की टीम जमीन स्वामी से वापस कराएगी। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत 14ए की कार्रवाई कर अवैध कमाई से जमा की गई रकम को जब्त कर लिया जाएगा।

See also  दान देने में शिव नादर ने अडानी-अंबानी को छोड़ा पीछे, बने सबसे बड़े दानवीर, देखें टॉप परोपकारियों की लिस्ट

इन्‍होंने बताया…

अकबर बंजारा की पहले भी कुछ संपत्ति जब्त हो चुकी है। पुलिस हाल में भी अकबर बंजारा की संपत्ति की तलाश कर रही है। अकबर के द्वारा जमीन खरीदने के लिए कुछ रकम जमीन स्वामी को देने की बात सामने आई है। उसकी जांच की जा रही है।

– रोहित सजवाण, एसएसपी

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...