Home Breaking News ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़े अखिलेश और केशव मौर्य, अखिलेश बोले- क्या राज छिपा रहे हैं, जो इतना मुस्कुरा रहे हैं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़े अखिलेश और केशव मौर्य, अखिलेश बोले- क्या राज छिपा रहे हैं, जो इतना मुस्कुरा रहे हैं

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा राज में प्रदेश विकास से पूर्णतया वंचित एवं उपेक्षित है। भाजपा नेतृत्व के पास विकास का कोई विजन नहीं है। भाजपा सरकार कुछ भी बदलाव करने की स्थिति में नहीं है। वह बड़े उद्योगपतियों के हितों के लिए काम कर रही है।

वर्ष 2024 में जनविरोधी भाजपा सरकार (BJP Government) को सत्ता से बाहर करने के लिए जनता को मिलकर तैयार रहना है। सपा प्रदेश मुख्यालय में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपाई प्रगति और नए भारत के बारे में बड़े-बड़े प्रवचन करते हैं, पर सब कुछ बेचकर अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं।

बाजार अडानी को बेच दिया गया। आटा, मैदा, तेल, बिस्कुट, ब्रेड सब पर उनका ही अधिकार है। एयरपोर्ट, रेलवे सब पर अडानी का वर्चस्व है।अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने सभी को धोखा देने का काम किया है। किसान त्रस्त है। किसानों का शोषण करना भाजपा का एजेंडा है। सूखे से परेशान किसान से सम्मान निधि की वसूली हो रही है। किसानों को सूखे का मुआवजा देने की जगह सर्वे का बहाना किया जा रहा है।

बता दें क‍ि इससे पूर्व अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा सरकार (BJP Government) लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रही है और साजिश रचकर विपक्ष को बांटने की कोशिश में लगी है।

सपा प्रमुख ने कहा था कि भाजपा सरकार में निर्दोषों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पिछड़ों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है।

See also  HDFC की स्पेशल FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए सुनहरा मौका

किसानों को मुफ्त बिजली, मुफ्त सिंचाई देने की सुविधा देने की बात हवा-हवाई साबित हुई हैं। किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वादा भी पूरा नहीं किया है। राजधानी में कई निवेश सम्मेलन तो हुए किंतु कोई पूंजीनिवेश नहीं हुआ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...