Home Breaking News स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमले की अखिलेश यादव ने की निंदा, बोले- भाजपा के गुंडों की हरकत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिले पर हमले की अखिलेश यादव ने की निंदा, बोले- भाजपा के गुंडों की हरकत

Share
Share

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित कुशीनगर (Kushinagar News) में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के काफिले पर हुए हमले के बाद प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है.

पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा- “स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है. ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है. सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे. इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है.”

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि, “इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है. ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में लिखा “निर्धारित रूट पर रोड शो करते वक्त भाजपा के गिरोह बंद लोगों द्वारा मेरे ऊपर व काफिले में चल रही गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला करना भाजपा की हताशा की प्रतीक है. मैं घोर निंदा करता हूं, लोकतंत्र को लाठी-डंडे कट्टे व हिंसा से कमजोर नहीं किया जा सकता.”

समाजवादी पार्टी ने भी इस हमले की निंदा की. आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि- “सपा को मिल रहे अभूतपूर्व जनसमर्थन से पस्त BJP द्वारा दलितों-पिछड़ों के नेता, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के काफिले पर फाजिलनगर में सत्ता संरक्षित बदमाशों द्वारा हमला घोर निंदनीय एवं दुखद! हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करे चुनाव आयोग. जनता वोट से जवाब देगी.”

See also  ग्रेटर नॉएडा में हुई सोने की चोरी में एक और नया खुलासा

स्वामी प्रसाद मौर्य, कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से सपा के उम्मीदवार है. मंगलवार को क्षेत्र में प्रचार का आखिरी दिन था. कुशीनगर में भी 3 मार्च को मतदान होगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...