Home Breaking News योगी सरकार के फैसले से गदगद हुए अखिलेश यादव, कहा- ‘देर आए, दुरुस्त आए’
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

योगी सरकार के फैसले से गदगद हुए अखिलेश यादव, कहा- ‘देर आए, दुरुस्त आए’

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने फैसले का स्वागत व्यंग्यात्मक तरीके से किया। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की समीक्षा करते हुए मेट्रो सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र का सहयोग लेने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र इसमें सहयोग करने के लिए उत्सुक भी है। उन्होंने राजधानी की आवश्यकता को देखते हुए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के भी निर्देश दिए। कहा कि लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए वसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर तैयार कराएं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार अपने आवास पांच कालिदास मार्ग में आयोजित बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा करते हुए कहा कि मेट्रो के विस्तार में अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता का परीक्षण कराएं। यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत करें। यह चरण एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक्स पर लिखा, ‘देर आए, दुरुस्त आए’। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो-दो चरणों के कार्य चल रहे हैं। जनहित के किसी भी परियोजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है। धनराशि समय पर जारी की जाए। संवाद, समन्वय के साथ तय समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा कराएं। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर व 17 नगर निगमों में इलेक्ट्रिक बसों तथा ई-रिक्शा को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

See also  गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया था गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...