Home Breaking News चार मैचों में हार के बाद तय हुआ अक्षर पटेल का ‘प्रमोशन’, डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान
Breaking Newsखेल

चार मैचों में हार के बाद तय हुआ अक्षर पटेल का ‘प्रमोशन’, डेविड वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान

Share
Share

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मंगलवार (11 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम में एक बदलाव का इशारा किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच गंवाने के बाद अक्षर पटेल को टॉप-4 में खिलाने की बात कही. उन्होंने इस मुकाबले को अंत तक ले जाने के लिए अपने गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और मुस्ताफिजुर रहमान की भी तारीफ की.

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 25 गेंद पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया था, जहां से विपक्षी टीम को मात दी जा सकती थी. अक्षर ने अपनी इस पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा जड़े थे. अक्षर ने 4 चौके और 5 छक्के जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 216 का रहा था.

आज का पंचांग, 12 April 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज भी है रवि योग और भद्रा

अक्षर की बदौलत 170+ पहुंच पाई दिल्ली

अक्षर ने यह पारी तब खेली, जब दिल्ली की आधी टीम 100 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई थी और टीम का रन रेट भी 8 से कम था. यहां से अक्षर ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 34 गेंद पर 67 रन की साझेदारी की. जब वह पिच पर थे तो लग रहा था कि दिल्ली 190 के पार पहुंच जाएगी, हालांकि उनके आउट होते ही विकटों का पतझड़ शुरू हो गया और टीम 172 पर ऑलआउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने मैच की आखिरी गेंद पर यह स्कोर चेज़ किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की.

See also  एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया

मुंबई से रोमांचक हार के बाद क्या बोले वॉर्नर?

दिल्ली की हार के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘आज का अंत गलत हो गया लेकिन मैच काफी रोचक था. दो गेंदें खराब गईं और गेम पलट गया. यह क्रिकेट का खेल है. हमने इस मैच में अच्छी वापसी की थी. नॉर्खिया एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और हम उनसे ऐसी ही गेंदबाजी की अपेक्षा करते हैं. मुस्ताफिजुर भी ऐसे ही गेंदबाज हैं. मुझे लगता है पिछले तीन मुकाबलों में हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक भी रहा है लेकिन हमें गुच्छे में विकेट नहीं गंवाने चाहिए. बाकी अक्षर को टॉप-4 में बैटिंग करना चाहिए. उन्होंने हमें एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया है.’

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...