Home Breaking News अक्षरा सिंह का नया गाना इस फागुन मचाएगा धमाल, यश कुमार के साथ दिखी गजब की केमेस्ट्री
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अक्षरा सिंह का नया गाना इस फागुन मचाएगा धमाल, यश कुमार के साथ दिखी गजब की केमेस्ट्री

Share
Share

भोजुपरी इंडस्ट्री की एक्स्प्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह के लाखों चाहने वाले हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग से लेकर उनकी मधुर आवाज का भी हर कोई दीवाना है. अक्षरा जब भी अपना कोई नया गाना लाती है वो कुछ ही देर में वायरल हो जाता है. वहीं अब होली से कुछ दिन पहले अक्षरा सिंह होली स्पेशल सॉन्ग  ‘राम पहुना संग’लेकर आ गई हैं.

अयोध्या नगरी में जब से भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर के निर्माण हुआ है तभी से हर कोई उनके दर्शन को तरस रहा है. इन्हीं में से एक अक्षरा सिंह भी हैं. इस गानें के जरिए अक्षरा श्रीराम संग होली खेलने की इच्छा जाहिर की है. गानें में अक्षरा के साथ ही यश कुमार भी है.

अक्षरा सिंह ने जताई अयोध्या धाम जाकर होली खेलने की इच्छा

गाने की बोल की बात करें तो इसमें यश कुमार और अक्षरा सिंह ने खुद को जानकी धाम का वासी यानी सीता के मायके का बनाया है. इस नाते से भगवान राम उनके पहुना (दामाद) हुए. इसी रिश्ते को अक्षरा और यश इस गानें में दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि इस बार होली पहुना संग मनाएंगे. इस गाने में अयोध्या धाम की होली का जिक्र किया गया है. इसको लेकर ही अक्षरा कहती हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में पहली होली है और इसमें कौन नहीं जाना चाहेगा. हम लोग मां जानकी के प्रदेश से आते हैं. ऐसे में प्रभु श्री राम हमारे पहुना हुए.

भक्ति में लीन हुए अक्षरा सिंह और यश कुमार

See also  फेलिक्स अस्पताल वोट डालने वालों को दे रहा है फ्री फुल बॉडी चेकउप

अक्षरा और यश इस पूरे गानें में भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आए हैं. गानें में अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने कातिल एक्सप्रेशन से सभी को दीवाना बना दिया है. खास बात ये है कि इस गानें के जरिए लंबे समय के बाद अक्षरा और यश के एक साथ नजर आए हैं, जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हुए हैं.

अक्षरा सिंह के गानें को मिले इतने व्यूज

बता दें कि इस गाने को अक्षरा सिंह और यश कुमार ने अपनी आवाज दी है. गाने में अक्षरा अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. गानें को अक्षरा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी बस एक दिन हुआ है और इस 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...