Home Breaking News शिव अवतार लेकर भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा नहीं कमा पाए Akshay Kumar, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शिव अवतार लेकर भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा नहीं कमा पाए Akshay Kumar, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर लोगों में ठीकठाक क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘सेल्फी’ के बाद यह इस साल की उनकी दूसरी रिलीज फिल्म है। ‘ओएमजी 2’ अनाउंसमेंट के बाद से ही तलहका मचाए हुए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत की भूमिका में देखा जा सकता है। लीक से हटकर कंटेंट पर बनी इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, जानिये इस खबर में।

दूसरे दिन कमाई में आया उछाल

‘ओएमजी 2’ को इंडिया में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने 57.91 प्रतिशत तक की ऑक्युपेंसी हासिल की है। सोमवार को फिल्म ने 10.26 करोड़ का टोटल नेट बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन बंर उछाल करते हुए 15.30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का टोटल आंकड़ा 25.56 करोड़ हो गया है।

विरोध का शिकार हुई ‘ओएमजी 2’

‘ओएमजी 2’ साल 2012 में आई फिल्म ‘ओएमजी‘ का सीक्वल है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार कृष्ण भगवान बने थे। इस मूवी में शिव के दूत बने हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 का कंटेंट एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। एक वर्ग के लोगों ने फिल्म का विरोध भी किया है।

आज का पंचांग, जानें रविवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

मूवी में अक्षय कुमार को कचौड़ी खरीदते हुए, तालाब के गंदे पानी में नहाते हुए जैसे सीन में दिखाया गया। लोगों ने इसे भगवान की इमेज के साथ खिलवाड़ करने जैसा बताया है। फिल्म तब भी निशाने पर भी थी, जब इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। आखिरकार फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया।

See also  भगवा गमछा बांध मुस्लिम युवकों ने 3 मजारों में लगाई आग, थी कावड़ियों को बदनाम करने की साजिश

एडल्ट एजुकेशन पर बनी है फिल्म

यह मूवी उस लड़के की जिंदगी पर फोकस करती है, जो गे है और उसे बुली किया जाता है। इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर लेता है। बेटे की मौत से आहत होकर कांति शरण मुडल (पंकज त्रिपाठी) स्कूल में एडल्ट एजुकेशन को कंपलसरी करने की सोचता है। इसके लिए उसका विरोध किया जाता है। बात कोर्ट तक घसीटी जाती है और यहां से शुरू होती है कांति शरण का एडल्ट एजुकेशन कंपलसरी करने के लिए बड़ी लड़ाई।

शिव के दूत बने अक्षय कुमार इस चीज में कांति शरण मुडल की मदद करते हैं कि वह लोगों के बीच अपनी बात को कैसे रखें।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...