Home Breaking News अक्षय कुमार को अपनी गलती का हुआ अहसास, तंबाकू ब्रांड का एड करने पर मांगी माफी, फीस को लेकर कही ये बात
Breaking Newsमनोरंजनराष्ट्रीयसिनेमा

अक्षय कुमार को अपनी गलती का हुआ अहसास, तंबाकू ब्रांड का एड करने पर मांगी माफी, फीस को लेकर कही ये बात

Share
Share

नई दिल्ली: बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने घोषणा की है कि वो अब तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची के लिए विज्ञापन नहीं करेंगे। अपने फैंस से कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लोगों से माफी भी मांगी है। अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलाइची से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन में नजर आए थे। जिसके बाद उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी आलोचना की थी। विमल इलाइची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकू उत्पाद भी बेचता है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मांगी माफी

अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस का चैरिटी में दान करूंगा।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1516862694833360897?s=20&t=FTGSpisd7e9DZ_1aKMOA8g

विज्ञापन के जारी रहने को लेकर सफाई

ट्वीट में अक्षय कुमार ने विज्ञापन के आन एयर रहने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, विमाल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है। लेकिन उन्होंने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि वो अपने भविष्य के फैसलों को बहुत सोच समझकर लेंगे।

See also  शादी के दस दिन बाद ही नकदी और मोबाइल लेकर भागी दुल्हन

आखिर क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि विमल इलाइची एक हालिया विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन, अक्षय कुमार का ‘विमल यूनिवर्स’ में स्वागत करते नजर आए। जिसमें वो सभी विमल ब्रांड को सलामी देते हुए इलाइची का सेवन करते हैं। अक्षय कुमार के फैंस उनके द्वारा तंबाकू से जुड़े ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर नाराज हैं। फैंस ने अक्षय कुमार के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर विरोध जताया, जिसमें वो शराब, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के प्रति अपने अरुचि के बारे में बता रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...