ग्रेटर नोएडा: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हो गया। परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी सुबह से आतुर थे। परिणाम जानने के बाद विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार किया। परीक्षा में अच्छा नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के अध्यापकों व लोगों ने बधाई दी। अच्छा प्रदर्शन करते हुए हाईस्कूल की परीक्षा में जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड का परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल प्रबंधन में भी जिज्ञासा थी। बोर्ड ने दिन में दो बजे 10वीं और शाम चार बजे 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने की घोषणा की थी। 10वीं का परिणाम निर्धारित समय पर जारी हो गया लेकिन 12वीं का परिणाम लगभग 15 मिनट देर से जारी हुआ। परिणाम देखकर अधिकतर छात्र खुशी से झूम उठे। 10वीं की परीक्षा में जिले में एसआरएस इंटर कालेज खेड़ा धर्मपुरा के छात्र अक्षित शर्मा ने पहला, दुजाना गांव निवासी एस घनश्याम शर्मा स्कूल के प्रिस गौतम ने दूसरा व यश मेमोरियल स्कूल बिशनपुरा की छात्रा रीना झा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वी की परीक्षा में जिले में एस झा इंटर कालेज सैंथली के छात्र दीपांशु तोंगण ने पहला, होशियारपुर गांव स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की छात्रा अंजली ने दूसरा व एसडीके विद्यालय रबुपुरा की छात्रा तुलसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्व की परीक्षाओं में जिले में छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया था, लेकिन इस बार 12वीं व 10वीं दोनों में छात्रों ने बाजी मारी।
————–
जिले ने प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान
10वीं की परीक्षा में जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। 10वीं में 20510 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 19115 ने परीक्षा दी, 18271 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले का पास प्रतिशत पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 95.58 प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में 17008 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 16096 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 13961 विद्यार्थी पास हुए। छात्रों का पास प्रतिशत 86.74 रहा। 12वी की परीक्षा में जिले ने प्रदेश में 37वां स्थान पाया।