Home Breaking News US: भूकंप के तेज झटकों से कांपा अमेरिका का अलास्का, 7.4 तीव्रता की गई दर्ज; सुनामी की चेतावनी जारी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

US: भूकंप के तेज झटकों से कांपा अमेरिका का अलास्का, 7.4 तीव्रता की गई दर्ज; सुनामी की चेतावनी जारी

Share
Share

अमेरिका में भूकंप के झटके से अलास्का के द्वीप पर भयंकर कंपन महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर जब इस भूकंप की तीव्रता मापी गई तो 7.2 के आंकड़े ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दीं. अलास्का में रविवार को 7.2 की तीव्रता वाले इस बड़े भूकंप के बाद इलाके में तुरंत सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई. अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अलास्क के सेंड पॉइंट से 55 मील दूर था. स्थानीय समय के अनुसार ये ताकतवर भूकंप 10 बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया.

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेशनल वेदर सर्विस ने तुरंत इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी. इसके तहत एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया. साथ ही लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद भी काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

आज रविवार का दिन है खास, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय

सूनामी का खतरा टला

भूकंप के बाद 90 मिनट तक सूनामी का खतर अलास्का पर मंडरा रहा था. हालांकि ये समय पूरा होने के बाद सूनामी का डर भी खत्म हुआ. सूनामी की चेतावनी को नेशनल वेदर सर्विस ने वापस ले लिया. ट्वीट करते हुए उन्होंने ये जानकारी साझा कि कि अब सूनामी का खतरा टल गया है. अब किसी भी इलाके में सूनामी का खतरा नहीं है. लेकिन NWS ने लोगों को एडवायजरी जारी की है, जिसमें उन्हें तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही ये कहा कि अब सूनामी भले ही न आए, लेकिन कई इलाकों में समुद्र का स्तर बढ़ सकता है.

See also  प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बैठक का किया गया आयोजन जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराये जाने के संबंध में

प्रशांत महासागर में बसे अलास्का द्वीप में भूकंप आना आम घटना है, लेकिन 7.2 की तीव्रता का ये भूकंप काफी शक्तिशाली था. रविवार को इस भूकंप के तुरंत बाद इसी इलाके में 5.2 की तीव्रता वाला एक और भूकंप दर्ज किया गया.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...