अमेरिका में भूकंप के झटके से अलास्का के द्वीप पर भयंकर कंपन महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर जब इस भूकंप की तीव्रता मापी गई तो 7.2 के आंकड़े ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दीं. अलास्का में रविवार को 7.2 की तीव्रता वाले इस बड़े भूकंप के बाद इलाके में तुरंत सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई. अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अलास्क के सेंड पॉइंट से 55 मील दूर था. स्थानीय समय के अनुसार ये ताकतवर भूकंप 10 बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया.
भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेशनल वेदर सर्विस ने तुरंत इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी. इसके तहत एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया. साथ ही लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद भी काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
आज रविवार का दिन है खास, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय
सूनामी का खतरा टला
भूकंप के बाद 90 मिनट तक सूनामी का खतर अलास्का पर मंडरा रहा था. हालांकि ये समय पूरा होने के बाद सूनामी का डर भी खत्म हुआ. सूनामी की चेतावनी को नेशनल वेदर सर्विस ने वापस ले लिया. ट्वीट करते हुए उन्होंने ये जानकारी साझा कि कि अब सूनामी का खतरा टल गया है. अब किसी भी इलाके में सूनामी का खतरा नहीं है. लेकिन NWS ने लोगों को एडवायजरी जारी की है, जिसमें उन्हें तटीय इलाकों से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही ये कहा कि अब सूनामी भले ही न आए, लेकिन कई इलाकों में समुद्र का स्तर बढ़ सकता है.
प्रशांत महासागर में बसे अलास्का द्वीप में भूकंप आना आम घटना है, लेकिन 7.2 की तीव्रता का ये भूकंप काफी शक्तिशाली था. रविवार को इस भूकंप के तुरंत बाद इसी इलाके में 5.2 की तीव्रता वाला एक और भूकंप दर्ज किया गया.