Home Breaking News Alia Bhatt ने बांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ो में है कीमत
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Alia Bhatt ने बांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए दो घर, करोड़ो में है कीमत

Share
Share

Alia Bhatt Buys Flat worth Rs 38 Crore: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में, आज के समय की सबसे सफल और खूबसूरत एक्ट्रेसेज की लिस्ट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के बिना नहीं बनाई जा सकती है. 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट ने पिछले दस सालों में अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है. आलिया भट्ट के लिए पिछला साल, यानी 2022 बेहद खास और सक्सेस्फल रहा है; बतौर एक्ट्रेस आलिया ने ‘आरआरआर’ (RRR), ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने ‘डार्लिंग्स’ जैसा प्रोजेक्ट रिलीज किया है. एक बेहद सफल साल के बाद एक्ट्रेस ने अब अपने और अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के लिए नई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं जिनकी कीमत होश उड़ाने वाली है…

मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि आलिया भट्ट ने मुंबई में जुहू तारा रोड पर बने ‘जीजी अपार्टमेंट्स’ (Gigi Apartments) के दो फ्लैट्स खरीदे हैं और उन्हें अपनी बहन, शाहीन भट्ट को गिफ्ट किया है. बिल्डिंग के दूसरे माले पर बने इन गलट्स की कीमत लगभग 8.99 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इन्हें आलिया ने खरीदा 2015 में था. अब, एक्ट्रेस ने शाहीन भट्ट के साथ इन फ्लैट्स के लिए एक गिफ्ट डीड साइन की है और रेजिस्ट्रेशन के लिए 30.75 लाख रुपये दिए हैं. इस गिफ्ट डीड में आलिया का नाम और शादी के बाद का उनका नाम- ‘आलिया रणबीर कपूर’ भी लिखा हुआ है. बता दें कि एक फ्लैट 889.75 sq ft का है और दूसरा 1187 sq ft का है.

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल किया डंडा बरामद

एक्ट्रेस ने अपने लिए भी खरीदा घर, जानें कीमत 

See also  बच्चों से बर्बरता: सिरौलीकलां के मदरसे में 24 बच्चों को कराया मुक्त, कुमाऊं में नौ दिन के अंदर चौथी घटना

आलिया भट्ट ने अपनी बहन को तो दो फ्लैट्स गिफ्ट किये ही हैं, एक्ट्रेस ने खुद को भी एक नया घर गिफ्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से आलिया भट्ट ने 2,497 sq ft का एक फ्लैट खरीदा है जो पालि हील की ‘एरियल व्यू कोऑपरेटिव हाउजिंग सोसाइटी लिमिटेड’ में स्थित है. इस फ्लैट को एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउज (Alia Bhatt Production House), ‘इटर्नल सनशाइन’ (Eternal Sunshine) के नाम पर खरीदा है. आपको बता दें कि इस फ्लैट की कीमत 37.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसके लिए एक्ट्रेस ने 2.26 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी भी दी है. कहा जा रहा है कि इस फ्लैट का सेल अग्रीमेंट 10 अप्रैल, 2023 को साइन हुआ है.

आपको बता दें कि फिलहाल आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ ‘वास्तु’ में रहती हैं और जल्द कपूर खानदान का फैमिली होम ‘कृष्णा राज’ (Krishna Raj) तैयार हो जाएगा जहां रिपोर्ट्स के हिसाब से आलिया अपने पति रणबीर, बेटी राहा और सास नीतू के साथ शिफ्ट हो जाएंगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...