नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसका नाम अल्फा है। अपने इस किरदार की तैयारी के लिए आलिया चार महीने से जबरदस्त ट्रेनिंग कर रही हैं।
इससे पहले यशराज फिल्म्स ने अनाउंस किया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 5 जुलाई को जारी किए गए एक वीडियो के जरिए ये जानकारी शेयर की गई थी। आलिया भट्ट को अब तक आपने ग्लैमरस और बोल्ड किरदार निभाते ही देखा होगा, लेकिन इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करती नजर आएंगी।
देखने को मिलेगा जबरदस्त एक्शन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में आपको आलिया भट्ट का बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म के लिए वो एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और चार महीने की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। आलिया इस फिल्म में 5 से 6 मेजर एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी।
बॉबी देओल भी आ सकते हैं नजर
आलिया और शरवरी के अलावा फिल्म में बॉबी देओल को लेने की बात चल रही है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं शिव रावल इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं। शिव ने भोपाल गैस त्रासदी की घटनाओं से संबंधित सीरीज ‘द रेलवे मेन’ को डायरेक्ट किया था।
अल्फा यशराज की स्पाई यूनिवर्स में एक नया नाम है। इसमें पहले से ही सलमान खान की टाइगर, ऋतिक रोशन की कबीर और शाहरुख खान की पठान शामिल हैं। अभी तक स्पाई यूनिवर्स की पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और 2 फिल्में अभी भी पाइपलाइन में हैं। इनमें अल्फा और वॉर 2 का नाम है।