Home Breaking News नोएडा में भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में भारी बारिश के चलते आज सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

Share
Share

Noida School Closed:उमस भरी गर्मी के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है। इसके चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन रही है। वहीं, ट्रैफिक की भी लंबी-लंबी कतार लग रही है। इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को आज बंद करने का एलान किया गया है।इस संबंध में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि बारिश और जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बुधवार यानी कि 26 जुलाई, 2023 को बंद रहेंगे। वहीं इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा है कि, बारिश और जलभराव के कारण जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आज 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

Aaj Ka Panchang, 26 July 2023: आज अधिक मास की अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और समय

हालांकि, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि छुट्टी का आदेश केवल आज के लिए जारी किया गया है। आगे स्कूल खुलेंगे या फिर बंद रहेंगे, इस संबंध में उन्हें स्कूलों से संपर्क करना होगा। वहीं, आज जब तक स्कूलों की ओर से अभिभावकों को स्कूलों में छुट्टी के निर्देश मिले थे, तब तक काफी बच्चे और अभिभावक अपने घरों से निकल चुके थे। हालांकि, बाद में अवकाश की खबर मिलते ही बच्चों और पैरेंट्स दोनों को ही राहत मिली है।

IMD ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुछ हिस्सों में तो भारी वर्षा की चेतावनी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस संबंध में कहा है कि, 26 जुलाई तक पश्चिमी तट पर और 25-27 जुलाई के दौरान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

See also  Aaj Ka Panchang 09 June: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...