गाजियाबाद। ऑनलाइन शापिंग साइट्स पर सामान का ऑर्डर करने वालों को घटिया सामान पहुंचाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित विभिन्न ऑनलाइन शापिंग साइट से माल डिलीवरी करने का काम करते हैं। ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करने वालों की सूची तैयार कर वह लोगों के घर पहुंचकर घटिया सामान पैक कर पार्सल पहुंचाते हैं और उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।
राजनगर में आरोपित ने एक व्यक्ति को इसी प्रकार ठगा था। उन्होंने कालोनी के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर लोगों को जागरूक किया तो एक मामले में पीड़ित ने आरोपित की फोटो ले ली। वह डर कर बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
शिकायत के बाद पुलिस ने बाइक के आधार पर गिरफ्तार कर उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया।एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की पहचान कविनगर क्षेत्र के ही रहने वाले आसिफ और सौरभ के रूप में हुई है। दोनों विभिन्न ऑनलाइन शापिंग कंपनी के लिए डिलीवरी का काम करते हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपित राजनगर में उत्कर्ष सिंह के घर गए थे और उनकी बहन के नाम पर पार्सल आना बताते हुए 1300 रुपये की मांग की। उन्होंने बहन से बात की तो उन्होंने बताया कि पार्सल पहले आ चुका है। इसके बाद उन्होंने आरोपित की फोटो ली और उसे दबोचने का प्रयास किया। डर कर आरोपित मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया।
मामले में पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी का कहना है कि अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
पूर्व की सूची से बनाते हैं लोगों को निशाना
एसीपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें डिलीवरी के लिए लिस्ट मिलती है। इसमें से वह लोगों को छांटकर नई लिस्ट तैयार करते हैं। इन लोगों के घर जाकर वह माल डिलीवर करते हैं और भुगतान प्राप्त कर लेते हैं। इससे पहले वह फर्जी पार्सल तैयार कर बिल बनाते हैं और इस बिल के अनुसार पैसे वसूल करते हैं।
उद्यमी से की थी 1510 रुपये की ठगी
आरोपितों ने दो दिन पहले राजनगर सेक्टर 11 में रहने वाले एक उद्यमी से 1510 रुपये की ठगी की थी। वह एक पार्सल लेकर उनके घर पहुंचे और पुत्रवधू के नाम पार्सल की बात कहकर पैसे ले लिए। बाद में पार्सल खोला गया तो उसमें घटिया किस्म का पौछा निकला था। इसके बाद उद्यमी ने लोगों को जागरूक करने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला, जिसके बाद आरोपित पकड़े गए।