Home Breaking News इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल; श्री कृष्ण जन्मभूमि केस से जुड़ा है मामला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान से आया कॉल; श्री कृष्ण जन्मभूमि केस से जुड़ा है मामला

Share
Share

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से फोन पर धमकी भरे कॉल आये जिसमें कहा गया कि, 19 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. श्री कृष्णा जन्मों के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने शामली जिले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि, बुधवार की देर शाम शामली जिले में रह रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय और श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष को पाकिस्तान से धमकी वाला फोन कॉल आया. जिसमें कॉलर ने कहा कि तुझे और तुम्हारे इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. 19 नवंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी है उसी दिन तुम्हें और तुम्हारे इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौशाला में रह रही गौ माता को भी अपशब्द कहे गए.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने बताया कि, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिकायत में कहा गया है कि, 13 नवंबर की रात को करीब 8.30 बजे आशुतोष पांडे के फोन नंबर पर पाकिस्तान के अलकायदा संगठन ने धमकी भरे फोन कॉल्स किया. एक नहीं पूरे 22 फोन कॉल्स किए गए हैं. पाकिस्तान के जिस नंबर से धमकी भरे फोन आया उसका नंबर +92 3029854231 था. इससे पहले भी पांडे को चार बार 15 जनवरी, 23 फरवरी, 14 मार्च, 19 मार्च को भी धमकियां मिल चुकी है. पुलिस ने पहले भी आईटी एक्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.

See also  सिविल विवाद को आपराधिक रंग देने की अनुमति नहीं दी जा सकती: हाईकोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...