Home Breaking News गुटखा थूकने का आरोप लगाकर बाप-बेटे ने युवक को रॉड से पीटकर किया लहूलुहान, फोड़ दिया सिर
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

गुटखा थूकने का आरोप लगाकर बाप-बेटे ने युवक को रॉड से पीटकर किया लहूलुहान, फोड़ दिया सिर

Share
Share

नई दिल्ली। वेलकम इलाके में गुटखा थूकने के आरोप में पिता-पुत्र ने एक युवक को लोहे की राड से पीटकर अधमरा कर दिया। युवक के अचेत होने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल हालत में निखिल शरण (20) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हत्या के प्रयास व मारपीट की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुटखा थूकने के आरोप में युुुवक को पीटा 

निखिल शरण परिवार के साथ बाबरपुर में रहते हैं। शुक्रवार शाम को वह बाबरपुर रोड पर स्थित शुभम टावर में इंडोर गेम पूल खेलने के लिए के लिए गए थे। था। यहां शुभम नाम का युवक अपने पिता के साथ इंडोर गेम सेंटर चलाता है। युवक का आरोप है कि धूमपान निषेध क्षेत्र में खड़े होकर बात कर रहे थे, वहां किसी ने गुटखा खाकर थूका हुआ था। केंद्र संचालक विनोद वहां पहुंचा और युवक पर गुटखा थूकने का आरोप लगाने लगा। युवक ने उससे कहा कि वह गुटखा नहीं खाता है, लेकिन उसने उसकी एक न सुनी। विनोद ने अपने बेटे शुभम के साथ मिलकर लोहे की राड पर हमला कर दिया।

गोलियां बरसाकर आरोपित मौके से फरार 

आनंद विहार इलाके के कड़कड़डूमा गांव में बदमाशों ने गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी। गनीमत रही गोली किसी को लगी नहीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। आनंद विहार थाना पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात कड़कड़डूमा गांव में गाेली चलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो चला एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए थे और हवा में गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए।

See also  खान मार्केट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में इंपोर्ट करने वाली कंपनी ने हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती, SC ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस
Share
Related Articles