Home Breaking News शराब तस्करी के लिए गजब का जुगाड़… 6 दरवाजों में सेट कर दीं 2100 बोतलें, ट्रिक देखकर हर कोई हैरान
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

शराब तस्करी के लिए गजब का जुगाड़… 6 दरवाजों में सेट कर दीं 2100 बोतलें, ट्रिक देखकर हर कोई हैरान

Share
Share

बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के चलते वहां लिकर की खरीद बिक्री पर पाबंदियां हैं। लेकिन शराब की तस्करी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। इसकी वजह यह कि बिहार में शराब की आपूर्ति करने पर उन्हें मुंहमांगी कीमत मिल जाती है। कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे आजमाते हैं। शराब तस्करों की ओर से अपनाई जा रही एक तरकीब की पोल उस समय खुल गई जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दरवाजों की आकार वाले लकड़ी के तख्तों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद कर ली।

घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आज तक और एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को शराब तस्करों के सक्रिय होने की खुफिया सूचना मिली थी।
दिल्ली पुलिस को उसके सूत्रों ने बताया था कि पंजाब ब्रांड की शराब की बोतलों को दरवाजों की आकार वाले लकड़ी के तख्तों में छिपाकर टेंपो के जरिये दिल्ली से बिहार ले जाया जा रहा है।

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर

इस इनपुट की पड़ताल के लिए पुलिस की टीम हरकत में आई और टेंपो की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस टीम को यह टैंपो जनता फ्लैट सेक्टर-25 रोहिणी के पास नजर आया। पुलिस ने टैंपो को रोका। इसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य शख्स मौजूद था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर टेंपो की तलाशी लेनी शुरू की। पुलिस को टेंपो में दरवाजों की आकार वाले प्लाई के मोटे छह गत्ते बरामद हुए। तस्करों ने पहले पुलिस को धोखा देने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वे टूट गए।

See also  काउंटिंग से पहले उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका, गौतमबुद्ध नगर में विजय जुलूस निकालने पर लगी रोक

आरोपियों ने पुलिस के सामने शराब को छिपाकर ले जाने की जिस तरकीब का खुलासा किया उससे वह हैरान रह गई। पुलिस जिसे लकड़ी की प्लाई के गत्ते समझ रही थी उनमें ठूंस ठूंस कर शराब की बोतलें भरी गई थीं। पुलिस ने छेनी और हथौड़े की मदद से प्लाई के छह गत्तों को तोड़वाया और छिपाई गई शराब की बोतलें बरामद की। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस को रॉयल ग्रीन ब्रांड की व्हिस्की की कुल 2112 बोतलें बरामद हुईं। आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी इस ट्रिक का इस्तेमाल करते रहे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...