Home Breaking News सड़क पर दौड़ रही थी सायरन बजाती एंबुलेंस, आगरा पुलिस ने रोका तो अंदर का नजारा देखकर रह गए सभी हैरान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सड़क पर दौड़ रही थी सायरन बजाती एंबुलेंस, आगरा पुलिस ने रोका तो अंदर का नजारा देखकर रह गए सभी हैरान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. हैरानी वाली बात ये है कि तस्कर गांजे को एंबुलेंस में रखकर ट्रक से ले जा रहा था. उसके पास से छह फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, आगरा के एक ढाबे में दो युवक खाना खा रहे थे. वो ट्रक से आए थे. इस दौरान उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पकड़ लिया और ट्रक की तलाशी ली. पुलिस ने देखा कि ट्रक के अंदर एक एंबुलेंस थी. जब उसको खोलकर देखा तो पुलिस हैरान रह गई. उसमें 200 किलो गांजा रखा हुआ था. इसके बाद दोनों से पूछताछ की गई.

‘गांजा दिल्ली लेकर जा रहा था’

आरोपी चंद्रवीर ने बताया कि वो यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला है. गांजे की खेप लेकर उड़ीसा से दिल्ली जा रहा था. मगर, रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई. इस वजह से ट्रक किराए पर लिया था. रास्ते में भूख लगी तो वो खाना खाने के लिए ढाबे पर रुका था.

1 July 2023 Ka Panchang: शनिवार को है प्रदोष व्रत, जानें पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

‘गांजे की कीमत 20 लाख रुपये’

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि तस्कर के कब्जे से बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. आरोपी के कब्जे से छह फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. उसके गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

See also  13 दिन से लापता लापता बुजुर्ग का शव मिला, हत्या की आशंका

गाजीपुर में पकड़ा गया था 50 KG गांजा

इससे पहले जनवरी में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था. दरअसल, पुलिस को लगातार गांजा तस्करी की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने तस्कर गिरोह को पकड़ने के लिए नेटवर्क को अलर्ट किया.

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लग्जरी गाड़ी से तस्कर वाराणसी जाने वाले हैं. फिर पुलिस ने वाहन चेकिंग करने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुलिया के पास बैरेकेटिंग लगा दी. इस दौरान पुलिस को काले रंग की एक गाड़ी दिखाई दी. उस पर पुलिस लिखा हुआ था. शक के आधार पर उसको रोका गया और तलाशी ली गई तो 50 किलोग्राम गांजा मिला.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...