Home Breaking News अमेरिकन दुल्हन..देसी दूल्हा, सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी, प्यार के लिए पार किए सात समंदर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेरिकन दुल्हन..देसी दूल्हा, सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी, प्यार के लिए पार किए सात समंदर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की एक प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले के रहने वाले वाले एक युवक मोहम्मद सलीम को सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिका की लड़की सोनिया से प्यार हो गया. सात संमदर पार की दोनों के बीच की कहानी बेहद ही दिलचस्प है. कैसे ये सोशल मीडिया से पनपा ये प्यार रियल लाइफ में अमेरिका की लड़की मुरादबाद की दुल्हन बन गई.

ये दिलचस्प कहानी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के उदयपुर चंदन गांव की है. सात समुंदर पार करके अमेरिकी की लड़की ने प्रेमी मोहम्मद सलीम से शादी रचाई है. अमेरिका के न्यूयॉर्क की रहने वाली प्रेमिका, जिसका नाम सोनिया है. सलीम और सोनिया की शादी इस समय जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले में अमेरिका की युवती ने शादी कर के छोटे से गांव में अपने प्रेमी सलीम को अपना हमसफर चुना है. वहीं, सलीम और सोनिया के परिवार वाले भी इस शादी से बेहद खुश हैं. दोनों ही परिवार वालों की सहमति से ही शादी की गई है.

दोनों के बीच इस तरह पनपा प्यार

दरअसल, पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी इलाके के ग्राम उदयपुर चंदन का है. जहां पर युवक सलीम के द्वारा 2 साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सोनिया से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ही एक दूसरे से लंबे समय से बात करते आ रहे थे. सात समंदर पार करके अमेरिका की लड़की सोनिया भारत मैं आकर अपने प्रेमी सलीम से शादी की है.

बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में चले लात-घूंसे, घटना CCTV में कैद

सलीम सउदी अरब में हेयर कटिंग का करते थे काम

See also  लखनऊ में खराब मौसम और बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश

सलीम के परिवार वालों ने बड़े ही धूमधाम से दोनों की शादी करवाई है. शादी के बाद वलीमा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. शादी की सभी रस्में भी अदा की गईं. सलीम के रिश्तेदार और परिवार के लोगों ने पहुंचकर प्रेमी और प्रेमिका को दुआएं दी हैं. बीते 2 साल पहले सोनिया और सलीम की सोशल मीडिया से आपस में दोस्ती हो गई थी. दोस्ती के बाद दोनों ही लोग लंबे समय तक आपस में बातचीत करते रहे. इस दौरान सोनिया को सलीम से प्यार हो गया. सलीम उस समय सऊदी अरब में रहकर हेयर कटिंग का काम कर रहे थे. प्रेमिका के कुछ रिश्तेदार भी सऊदी अरब में रहते हैं, जिनसे सलीम की भी अच्छी जान पहचान हो गई.

अमेरिकी दूतावास ने रखी निगरानी

अमेरिका की रहने वाली युवती सोनिया की शादी रचाने के लिए भारत में आई है. सोनिया की सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिका दूतावास से सेटेलाइट के जरिए मॉनिटरिंग की गई. सोनिया और सलीम के विवाह के पूरे कार्यक्रम पर सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखी गई थी, सोनिया के द्वारा कहा गया शादी के बाद वह सलीम के साथ अमेरिका में ही रहेंगी, सोनिया अमेरिका में रहकर फार्मेसी का कोर्स कर रही हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...