Home Breaking News उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका का एक्शन, दो रूसी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका का एक्शन, दो रूसी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। बाइडन सरकार ने दो रूसी बैंकों, एक उत्तर कोरियाई कंपनी और एक व्यक्ति पर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का समर्थन करने पर बैन लगा दिया है। अमेरिका का यह कदम चीन और रूस द्वारा उत्तर कोरिया का साथ देने के एक दिन बाद आया है।

वित्तीय मदद करने पर दो रूसी बैंकों पर बैन

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर कोरियाई संगठनों के लिए खरीद और राजस्व सृजन में योगदान के लिए एयर कोरियो ट्रेडिंग कॉर्प के साथ-साथ रूसी वित्तीय संस्थान सुदूर पूर्वी बैंक और स्पुतनिक बैंक पर बैन लगाया है।

SANS प्रतिनिधि पर भी एक्शन

वाशिंगटन ने उत्तर कोरिया सेकेंड एकेडमी आफ नेचुरल साइंसेज (SANS) के अधीनस्थ संगठन के बेलारूस-आधारित प्रतिनिधि जोंग योंग पर बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास से जुड़े उत्तर कोरियाई संगठनों का समर्थन करने के आरोप में प्रतिबंध लगाया है।

ब्रायन नेल्सन ने दी और प्रतिबंध की चेतावनी

अमेरिकी ट्रेजरी आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के अवर सचिव, ब्रायन नेल्सन ने एक बयान में उत्तर कोरिया को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो ऐसे प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं। बता दें कि इस साल उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के छह परीक्षण किए गए हैं और प्योंगयांग 2017 के बाद से अपना पहला परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।

चीन और रूस ने उत्तर कोरिया को वीटो से बचाया

See also  सुबह-सुबह बड़ी दुखद खबर, 6 लोगों की मौत, हुआ कुछ ऐसा...

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को बढ़ाने के अमेरिका के प्रस्ताव को चीन और रूस ने वीटो कर बचाव किया था। वहीं भारत ने इसका समर्थन किया था। गौरतलब है कि अमेरिका यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के हाल के तीन मिसाइल परीक्षणों के विरोध में आया था और इसमें कच्चे तेल से लेकर तंबाकू सहित कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की बात थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...