Home Breaking News पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर आज दिखेगी एयरफोर्स की ताकत, राफेल-जगुआर से लेकर मिराज तक करेंगे लैंड
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेसवे पर आज दिखेगी एयरफोर्स की ताकत, राफेल-जगुआर से लेकर मिराज तक करेंगे लैंड

Share
Share

लखनऊ। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर में 3.5 किलोमीटर में बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार को वायुसेना के विमान उतरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वायुसेना राफेल, मिराज और जगुआर जैसे विमान उतार कर नई बनी हवाई पट्टी का परीक्षण करेगी।

इस अवसर पर वायुसेना की तरफ से शाहजहांपुर में एयर शो भी किया जाएगा। इसका उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है।

दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे लड़ाकू विमान

शाहजहांपुर में बनाई गई यह हवाई पट्टी देश की पहली हवाई पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन व रात दोनों समय उतर सकेंगे। लड़ाकू विमान यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भारतीय वायु सेना ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयर शो का आयोजन दिन और रात दोनों समय में किया जाएगा, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग क्षमता का भी परीक्षण किया जा सके। शो के दौरान लड़ाकू विमान परीक्षण के लिए हवाई पट्टी पर एक मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इसके बाद यह विमान हवाई पट्टी पर भी उतरेंगे और वहां से उड़ान भी भरेंगे। सभी लड़ाकू विमान बरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे।

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर समेत जनप्रतिनिधि और एयरफोर्स के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का चौथा एक्सप्रेसवे है, जहां पर हवाई पट्टी की सुविधा मिलने जा रही है। इससे पूर्व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव जिले में हवाई पट्टी बनाई गई है, जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुलतानपुर में भी हवाई पट्टी है। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इटावा के पास भी हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।

See also  भाई-बहन ने मंदिर में रचाई शादी, बन गए पति-पत्नी, अपने ही भाई की दुल्हन बनी युवती बोली- इश्क में सब जायज है

यह लड़ाकू विमान भरेंगे उड़ान

एयर शो में राफेल, भारत व रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एसयू-30 एमकेआइ, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, ट्रांसपोर्ट विमान सी-130जे, एएन-32, एमआइ-17वी5 हेलीकॉप्टर भाग लेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...