Home Breaking News युवक को फूंकने का मामला: ज्योति की तरह ही अमित को फूंका, गुमराह के लिए छोड़ा सुसाइड नोट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक को फूंकने का मामला: ज्योति की तरह ही अमित को फूंका, गुमराह के लिए छोड़ा सुसाइड नोट

Share
Share

कानपुर। चर्चित ज्योति मिश्रा कांड के आरोपित अमित को ठीक उसी प्रकार जिंदा जलाकर मार डाला गया, जिस अवस्था में ज्योति का शव रेलवे पटरी के किनारे से बरामद हुआ था। रविवार की सुबह सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित भीमसेन रोड किनारे एक युवक का अधजला और क्षत विक्षत शव मिला था। शव के पास खड़ी बाइक से मृतक की शिनाख्त अमित कुमार के रूप में हुई।

ज्योति मिश्रा के मामले में स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे थे, लेकिन पुलिस ने लंबी चली जांच के बाद इस प्रकरण को आत्महत्या करार देते हुए चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं।

वहीं, दूसरी ओर अमित के स्वजन अब ज्योति के पिता व भाई पर बदले की भावना से हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चकेरी के शिव कटरा हरिजन बस्ती निवासी अशोक कुमार का 30 वर्षीय बेटा अमित आरओ सर्विस का काम करता था। रविवार सुबह अमित का अधजला शव क्षत-विक्षत हालत में सचेंडी के भीमसेन रोड पर भैलामऊ गांव के पास झाड़ियों में पड़ा मिला।

अमित की हत्या के बाद उसके शव को तेजाब या किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास किया गया, जिससे कमर के नीचे का हिस्सा जलकर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। सचेंडी थाना प्रभारी प्रदुमन सिंह ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर शव की शिनाख्त हुई है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

See also  Aaj Ka Panchang 8 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

यह था ज्योति मिश्रा कांड

चकेरी के गिरिजा नगर निवासी प्राइवेट कर्मी संतोष मिश्रा की 23 वर्षीय बेटी ज्योति मिश्रा शिवकटरा स्थित एक कंसलटेंसी में टेलीकालर की नौकरी करती थी। 22 अक्टूबर 2021 को वह ड्यूटी गई थी। वह रोज की तरह घर नहीं लौटी तो स्वजन ने चकेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इसके बाद 23 अक्टूबर की सुबह भाभा नगर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे ज्योति का अधजला शव मिला था। घटना के बाद पीड़ित पिता संतोष मिश्रा ने अमित और उसकी प्रेमिका विमल पर बेटी का अपहरण कर हत्या करने व साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।

दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने अमित व उसकी प्रेमिका विमल को ज्योति के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि लंबी चली जांच के बाद पुलिस ने ज्योति की मौत को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या करार देते हुए चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी।

ज्योति के पिता व भाई पर आरोप : अमित के पिता अशोक कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस पर पत्रकारों से बातचीत में अपने बेटे की हत्या में ज्योति के पिता व भाई के शामिल होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनके बेटे को अपहरण के बाद जलाकर मार डाला गया। चूंकि ज्योति के स्वजन को शक था कि उसकी मृत्यु में उसके बेटे का हाथ था, इसलिए बेटे की हत्या ठीक उसी प्रकार से की गई, जिस तरह से ज्योति का शव बरामद हुआ था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...