Home Breaking News महंगाई से जूझ रही जनता को अमूल ने राहत दी, कंपनी ने दूध के दाम घटाए, जानें कितना सस्ता हुआ दूध?
Breaking Newsव्यापार

महंगाई से जूझ रही जनता को अमूल ने राहत दी, कंपनी ने दूध के दाम घटाए, जानें कितना सस्ता हुआ दूध?

Share
Share

इस दौर में जब हर चीज महंगी हो रही है, तो कुछ सस्ता होना सुखद लगता है. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने ‘अमूल दूध’ को सस्ता कर दिया है. को-ऑपरेटिव ने तत्काल प्रभाव से अपने दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है.

इससे महंगाई से जूझ रही पब्लिक को कुछ तो राहत मिलेगी. दूध ऐसी चीज है जिसे लोग आमतौर पर रोज खरीदते है. इस कटौती का सीधा फायदा लोगों को मिलेगा. इससे कंपटीशन बढ़ेगा और दूसरे मिल्ड फेडरेशन और निजी दूध उत्पादक भी दाम घटा सकते हैं.

कौन सा दूध कितने में मिलेगा

अमूल गोल्ड दूध जो अब तक 66 रुपये प्रति लीटर मिलता था, इस कटौती के बाद 65 रुपये में मिलेगा. अमूल ताजा का भाव 54 रुपये से घटकर 53 रुपये हो गया है. टी-स्पेशल दूध जो अब तक 62 रुपये में मिलता था, इस कटौती के बाद 61 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.

अमूल ने पिछले साल बढ़ाई थी कीमत

दूध ऐसी कमोडिटी है, जिसकी कीमतें आमतौर पर हर साल बढ़ती हैं, कई बार दो साल में दो-दो बार बढ़ती हैं. अमूल ने भी पिछले साल जून में दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी. एक लीटर अमूल गोल्ड 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये का हो गया था. अमूल ताजा और अमूल शक्ति के दाम भी 1-1 रुपये बढ़े थे.

देखना ये होगा की अमूल के दाम में कटौती कितने दिन तक चलती है. ये भी जानना जरूरी होगा कि अमूल ने अपने लागत कम की है या मुनाफा कम किया है. लागत में कमी किस स्तर पर हुई है, दूध की सोर्सिंग के स्तर पर या प्रोसेसिंग के स्तर पर. दूध के उत्पादकों यानी किसानों पर इसका क्या असर पड़ेगा. हालांकि फिलहाल इस कटौती का फायदा आम लोगों को तो होगा ही.

See also  ग्रेटर नोएडा में अंतर्राज्यीय लुटेरे से पोइस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...