जेवर विधायक के पत्र पर हुआ 05 सदस्य एक कमेटी का गठन, पीडब्ल्यूडी और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी संयुक्त रूप से आज करेंगे क्षेत्र का दौरा”
“भविष्य में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए बरसात पूर्व ही ड्रैनेज सिस्टम को किया जाएगा दुरूस्त”
जैसा कि विदित ही है कि विगत दिनों भारी बरसात से उत्पन्न हुई जल भराव की स्थितियों को लेकर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया गया और मौके पर ही जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण के सीईओ को दूरभाष पर एक कमेटी का गठन करते हुए, ग्रामीणा क्षेत्रों में जल भराव की समस्या का निराकरण किए जाने हेतु कहा था, उसी क्रम में कल दिनांक 14 सिंतबर 2024 को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने 05 सदस्य एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं, जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेगी और प्राधिकरण के ग्रामीण क्षेत्र के ड्रैनेज व्यवस्था को सुधारे जाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “जलभराव से निजात के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को जलभराव से मुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए गए थे।”