Home Breaking News एक ताबीज और दो सौतेली मां का टॉर्चर, कर दिए 4 महिलाओं के मर्डर, साइको किलर की इनसाइड स्टोरी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक ताबीज और दो सौतेली मां का टॉर्चर, कर दिए 4 महिलाओं के मर्डर, साइको किलर की इनसाइड स्टोरी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में साइको किलर के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. इसने अब तक चार महिलाओं की हत्या की है. बाराबंकी पुलिस ने जब साइको किलर से पूछताछ की, तो उसकी कहानी सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. आरोपी अमरेंद्र रावत ने कहा कि उसे किसी ने तावीज़ पिला दिया था, जिसकी वजह से दिमाग खराब हो जाता था.

वह बुजुर्ग महिला का रेप कर हत्या कर देता था. यही नहीं उसने ये भी बताया कि उसके सात सौतेली मां ने भी बहुत तंग किया, जिसकी वजह से उसे बुजुर्ग महिलाओं से नफरत हो गयी और उन्हें आसानी से पकड़ कर हत्या कर देता था. एसपी दिनेश सिंह ने ये भी बताया कि इस हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और डीएनए टेस्ट भी कराएंगे.

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के मुताबिक, हमारे ज़िले में दो घटनाएं इस युवक ने की है, पहली 17 दिसंबर 2022 व दूसरी 29 दिसंबर को हुई थी, दोनों घटनायें हत्या की थी और दोनों में 302 का मुकदमा दर्ज था, दोनों घटनाओं में बुजुर्ग महिलाओं की हत्या हुई थी, इस घटना को खोलना हम लोगों के लिए बहुत चैलेंजिंग था, आरोपी को अयोध्या से गिरफ्तार किया गया.

आज 26 जनवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

एसपी दिनेश सिंह ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी अमरेंद्र ने बताया कि उसे किसी ने ताबीज पिला दिया था, जिससे उसका दिमाग खराब हो जाता था, जिसकी वजह से ऐसी घटना को अंजाम कर देता था, ये अंध विश्वास से जुड़ी हुई बात है, आरोपी पढ़ा-लिखा बिल्कुल नहीं है, पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खराब है.’

See also  ढोल नगाड़ों के बीच गूंजा लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा

एसपी दिनेश सिंह ने बताया, ‘आरोपी के पिता ने तीन शादियां की थी. तीनों पत्नियां मर गयीं. वहां से भी ये परेशान था. मानसिक विकृत था. आरोपी अमरेंद्र ने बताया कि जब वह बुजुर्ग महिलाओं को देखता था तो उसे लगता था कि वह इन्हें आसानी से काम लगाकर मार देगा, इस मामले के जितने भी एविड्सन्स थे उन्हें जांच के लिए भेजा है.’

अमरेंद्र पर 25 हजार का इनाम था. मवई के हुनहुना गांव में सोमवार शाम को वह महिला को पकड़कर ले जा रहा था. महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने उसे दबोच लिया. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने तीन शादी की थी, मां की मौत के बाद दो सौतेली मां के साथ उपेक्षित होकर रहता था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...