Home Breaking News इटावा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इटावा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.इस हादसे में बाइक सवार और रॉग साइड़ से आरहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी,जिसमें मौके पर ही 8 साल की मासूम सहित बाइक के चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं,घटना की जानकारी पर जिले के पुलिस के बड़े अफसरों सहित कई थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये घटना इटावा जिले से निकलने वाले कानपुर आगरा नेशनल हाईवे नंबर दो पर हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे इटावा की तरफ से आ रहे बाइक सवार चार लोगों को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी,जिसमें मौके पर ही 8 साल की मासूम सहित बाइक के चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

Aaj ka Panchang, 12 February 2023: आज स्वाति नक्षत्र में बनें ये शुभ योग, अवश्य मिलेगी सफलता

क्या है मामला?

वहीं, बाइक चालक अनिल कुमार अपनी पत्नी शिवरानी और साली सुमन व उसके 8 साल बेटे को साथ लेकर इटावा से जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव टकपूरा में अपने घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इटावा में एक रिश्तेदार के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी समारोह होने के बाद एक अन्य निमंत्रण से लौट रहे थे, जिसके बाद वह अपने घर जा रहे थे.

See also  जानिए इनके बारे में, Post Office की इन बचत योजनाओं में मिलता है आयकर का लाभ

तभी इटावा शहर से निकलते ही कानपुर आगरा हाईवे पर डीपीएस स्कूल के सामने रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही बाइक चालक अनिल कुमार और उनकी पत्नी शिवरानी समेत 8 साल की बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, साली सुमन को सैफई में भर्ती कराया गया है.

ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे

इस दौरान पुलिस का कहना है कि सभी बाइक सवार औरैया जिले के एरवा कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरैन गांव के रहने वाले है. पुलिस ने बताया है कि मृतक अनिल कुमार अपनी पत्नी साली के साथ जसवंत नगर के गांव टकपूरा में जा रहा था वहां उसकी ससुराल थी.

जहां एक शादी का समारोह था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए पूरे परिवार के साथ बाइक से जाते समय रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया. टक्कर इतनी जोरदार हुई की बाइक के परखच्चे उड़ गए. साथ ही ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते ड्राइवर भी घायल हो गया उसने भागने की कोशिश भी की.

घायलों के अस्पताल पहुंचाकर NH किया गया शुरु- DSP

हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने के लिए ट्रक से कूदा तो वह हाईवे के नीचे 12 फीट नीचे जा गिरा,जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस पर उसे भी तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को हाईवे से हटाकर रास्ते को सुचारु रूप से शुरु किय गया है. घटना की सूचना पाकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डीएसपी अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया व हाईवे को सुचारु रुप से चालू करवाया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...