Home Breaking News DGP की रेस में आनंद कुमार, प्रशांत कुमार आगे: विजय कुमार 31 जनवरी को हो रहे रिटायर; पैनल में भेजे जाएंगे 5 नाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

DGP की रेस में आनंद कुमार, प्रशांत कुमार आगे: विजय कुमार 31 जनवरी को हो रहे रिटायर; पैनल में भेजे जाएंगे 5 नाम

Share
Share

लखनऊ। इस बार भी प्रदेश को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के मिलने की संभावना है। डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।

इसके चलते संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी ही मिलेगा। नए डीजीपी की दौड़ में 1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार और 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा कई चेहरे शामिल हैं।

आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। उनका सेवाकाल 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

उनके बाद वरिष्ठता सूची में मुकुल गोयल, आनंद कुमार, सफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामशास्त्री, संदीप सोलंके, दलजीत चौधरी, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन सबत, अविनाश चंद्र, डा. संजय, मनमोहन कमार, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, सुभाष चंद्र व प्रशांत कुमार सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं।

1987 बैच के मुकुल गोयल 29 फरवरी, 1988 बैच के आनंद कुमार 30 अप्रैल व 1990 बैच के एसके माथुर 31 जनवरी, सुभाष चंद्र 30 अप्रैल तथा तनुजा श्रीवास्तव 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रही हैं। वहीं सफी अहसान रिजवी, आदित्य मिश्रा, पीयू रामशास्त्री व दलजीत चौधरी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

डीजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात आनंद कुमार वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के तीन माह शेष हैं। इसलिए उनके अलावा सरकार व मुख्यालय में सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाले प्रशांत कुमार के नाम की भी चर्चा हो रही है।

See also  शाहजहांपुर पुल हादसा: पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 14 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

हालांकि, वरिष्ठता सूची में प्रशांत कुमार का नाम 19वें नंबर पर है। तीन माह से ज्यादा का सेवाकाल वाले प्रदेश में तैनात अधिकारियों में आशीष गुप्ता, संदीप सोलंके, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन सबत, अविनाश चंद्र, डॉ. संजय, मनमोहन कुमार, तनुजा श्रीवास्तव व सुभाष चंद्र के नाम शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...