Home Breaking News पहली बार अनन्या पांडे ने छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा, ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सक्सेस पर किया रिएक्ट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

पहली बार अनन्या पांडे ने छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा, ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सक्सेस पर किया रिएक्ट

Share
Share

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. ये फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करके इस क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म में आयुष्मान और अनन्या दोनों को ही फैंस ने बहुत प्यार दिया है. ड्रीम गर्ल 2 अनन्या पांडे की पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई की है. अनन्या ने फिल्म के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. अनन्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें वह गाने की शूटिंग करती नजर आ रही हैं.

ड्रीम गर्ल 2 ने 18वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है, फिर भी धीरे-धीरे कमाई करके ड्रीम गर्ल 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ड्रीम गर्ल 2 के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर अनन्या ने पोस्ट शेयर किया.

Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त

अनन्या ने शेयर किया पोस्ट

अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 के गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही उन्होंने 100 करोड़ के क्लब का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मेरी पहली सेंचुरी.ये सिर्फ नंबर की बात नहीं है लेकिन ये भी प्रूफ करता है कि ड्रीम गर्ल 2 को ऑडियन्स ने कितना प्यार दिया है. इस प्यार के लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. सभी को शुक्रिया जिन्होंने ये बनाना मुमकिन किया.

फैंस अनन्या के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- अनन्या, सारा और जाह्नवी से बेहतर हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- मुबारक हो अनन्या पांडे.

See also  सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो का शिल्यान्यास किया

ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो इसमें अनन्या ने नुसरत भरूचा को रिप्लेस किया है. फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान के साथ नुसरत नजर आईं थीं. फिल्म में अनन्या और आयुष्मान के साथ परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...