Home Breaking News आंद्रे रसेल की तूफानी बॉल और दो टुकड़ा हो गया ट्रेविस हेड का बल्ला, बैट के परखच्चे उड़ गए
Breaking Newsखेल

आंद्रे रसेल की तूफानी बॉल और दो टुकड़ा हो गया ट्रेविस हेड का बल्ला, बैट के परखच्चे उड़ गए

Share
Share

15 जुलाई को अमेरिका की क्रिकेट लीग, मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) का 11वां मैच खेला गया. यह मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) और वाशिंगटन फ्रीडम (WF) के बीच खेला गया. वाशिंगटन फ्रीडम ने इस मैच में जीत दर्ज की. वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ मिलकर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शानदार बल्लेबाजी की और चौकों-छक्कों से फैंस को खूब एंटरटेन किया. इन चौकों-छक्कों के बीच एक अनोखा वाकया देखने को मिला. जब शॉट लगाते समय ट्रेविस हेड का बल्ला टूट गया.

आंद्रे रसेल की गेंद पर टूटा ट्रेविस हेड का बल्ला

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम वाशिंगटन फ्रीडम के इस मैच में ट्रेविस हेड का बल्ला दो टुकड़ों में टूट गया. दरअसल, दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने ट्रेविस हेड को एक तेज शॉर्ट पिच गेंद डाली. हेड ने इस गेंद पर जोरदार पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगी और बल्ला दो टुकड़ों में बंट गया. इसका एक हिस्सा तो स्क्वायर लेग अंपायर की तरफ उड़ गया, और दूसरा हेड के हाथ में रह गया. इस दौरान हेड का रिएक्शन देखने लायक था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और गेंद को मिडविकेट तक पहुंचा दिया.

बल्ला टूटने के बाद भी नहीं थमे ट्रेविस हेड

इस घटना के बाद भी ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं रुका. उन्होंने 32 गेंदों पर 168.75 की स्ट्राइक रेट से 54 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उन्होंने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. हालांकि, हेड नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था.

See also  एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर-1
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...