Home Breaking News अलीगढ़: CMO की पिटाई से नाराज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्ट्राइक पर, दर्द से तड़प रहे मरीज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ़: CMO की पिटाई से नाराज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर स्ट्राइक पर, दर्द से तड़प रहे मरीज

Share
Share

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू (जेएन) मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में शनिवार देर शाम मरीज को देरी से देखने को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों का सुरक्षा गार्डों से विवाद हो गया। बीच बचाव को आए मुख्य चिकित्सािधकारी भी हाथापाई कर दी। मारपीट होने से ट्रामा सेंटर में हंगामा हो गया। जूनियर डाक्टरों ने घटना के विरोध में हड़ताल कर दी। इससे मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। देर रात तक मरीज परेशान रहे।

आंख में थी युवक को परेशानी

जेएन मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में सिविल लाइन क्षेत्र के जीवनगढ़ का एक युवक दिखाने आया था। उसकी आंख में परेशानी थी। दवा डालकर उसकी आंख की पुतली की जांच होनी थी। इमरजेंसी में देर होने पर उसने एएमयू में बीए तृतीय (परसियन) वर्ष के छात्र जैद को बुला लिया। उसके साथ दो अन्य छात्र भी थे। इन्होंने सीएमओ कार्यालय में तैनात कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर (सीएमओ) डा. नरेश शर्मा और डा. गुफरान से बात की। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ को सूचित करने की जानकारी दी गई। बताते हैं कि छात्र इमरजेंसी हाल में आ गए और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना के बाद प्राक्टोरियल टीम पहुंच गई और छात्रों को समझाने लगी, लेकिन बात नहीं बनी।

आज का पंचांग 23 जनवरी 2023: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? किस मुहूर्त में कार्य करने से मिलेगी सफलता

छात्रों ने सुरक्षागार्डों के साथ डाक्टरों से की हाथापाई

आरोप है कि छात्र सुरक्षागार्डों से ही भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट होनी लगी। शोर होने पर डा. नरेश शर्मा और डा. गुफरान भी पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने सुरक्षा गार्डों के साथ डाक्टरों से भी हाथापाईं कर दी। इससे इमरजेंसी में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मरीज और तीमारदार भी इधर-उधर भागने लगे। बाद में छात्रों को किसी तरह सुरक्षागार्डों को अपने साथ ले गए।

See also  *ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में कैफे पर पिज्जा खाने के बाद पैसे देने के बदले मारा चांटा, दो गिरफ्तार*

सीनियर डाक्टरों के साथ हुई मारपीट से गुस्साए जूनियर डाक्टरों ने हड़ताल कर दी। इससे मरीजों की दिक्कतें बढ़ गईं। छात्र और डाक्टरों से बातचीत चल रही है। समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इमरजेंसी सेवाएं जल्द शुरू हो सकें। – प्रो. एम वसीम अली, प्राक्टर एएमयू

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...