Home Breaking News घर वालों से नाराज़ स्कूल संचालक की हादसे में मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

घर वालों से नाराज़ स्कूल संचालक की हादसे में मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्कूल संचालक की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। बृहस्पतिवार सुबह ही घर वालों से शादी को लेकर हुए विवाद के बाद घर से निकले सुमित की तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सुमित के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई।

अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता था सुमित

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित तिलपता गोल चक्कर के समीप बृहस्पतिवार सुबह यह भीषण सड़क हादसा हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि सुमित का अपने स्वजन से बृहस्पतिवार सुबह सात बजे के करीब शादी करने को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल, सुमित अपनी पंसद की युवती से शादी करना चाहता था। सुमित के घरवाले उस युवती से शादी करने से मना कर रहे थे। इसी बात को लेकर सुमित और घर वालों की आपस में कहासुनी हुई थी।

तेज रफ्तार ड्राइविंग के कारण हुआ हादसा

बृहस्पतिवार सुबह विवाद के बाद सुमित अपनी क्रेटा कार से घर से नाराज होकर चल दिए। घरवालों को क्या पता था कि सुमित अब कभी वापस लौट कर नहीं आएंगे। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त सुमित करीब 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कार चला रहे थे। कुछ देर बाद उन्होंने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

See also  नोएडा में दिवालिया बिल्डर की परियोजनाओं में हजारों फ्लैट खरीदार फंसे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...