Home Breaking News अंजली बजाज हत्याकांड, इश्क के जुनून में बेटी ने रची मां की कातिलाना साजिश, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर चलाए खंजर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अंजली बजाज हत्याकांड, इश्क के जुनून में बेटी ने रची मां की कातिलाना साजिश, प्रेमी ने दोस्त संग मिलकर चलाए खंजर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में कारोबारी अंजलि बजाज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद महिला की बेटी फरार है. हत्याकांड की मास्टरमाइंड बेटी के प्रेमी प्रखर गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली जानकारियां दी हैं. उसने बताया है किस तरह बेटी ने उसके साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी.

हत्याकांड के बाद जब मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि प्रखर और अंजलि की नाबालिग बेटी के बीच प्रेम संबंध हैं. अंजलि और उनके पति को इसकी जानकारी भी हो गई थी. इसी वजह से माता-पिता ने बेटी पर प्रखर से मिलने पर अंकुश लगा दिया था. ऐसे में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया.

‘बेटी ने मां और पिता को अलग-अलग जगह पर बुलाया’

प्लान के तहत प्रखर ने गंजडुंडवारा के रहने वाले अपने परिचित को रुपये का लालच देकर साजिश का हिस्सा बनाया. इसके बाद 8 जून को प्रखर, उसका दोस्त शीलू और अंजलि की बेटी ने प्लानिंग के तहत मां और पिता को अलग-अलग जगह पर बुलाया. जहां मौका पाकर प्रखर और शीलू ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को मौके पर छोड़कर भाग गए.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया शक्ति प्रदर्शन, शायरी कर विरोधियों पर साधा निशाना

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में चाकू और खून से सना अंगोछा और बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है.

See also  50 से ज्यादा यात्रियों को लिए बिना ही गो फर्स्ट एयर की फ्लाइट ने भर दी उड़ान, लोगों ने की शिकायत

‘मां मुझे लेने वनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ’

बताया जा रहा है कि बुधवार को अंजलि की बेटी शास्त्रीपुरम से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक वो घर नहीं लौटी तो मां ने तलाश शुरू की. कुछ देर बाद बेटी का मैसेज आया कि मां मुझे लेने वनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ. इस बात पर अंजलि ने फोन करके अपने पति को भी सिकंदरा बुलाया.

इसी बीच बेटी ने फोन पर पिता को दूसरी जगह बुलाया. इस पर वो पत्नी को मंदिर छोड़कर वहां चले गए. इस बीच बेटी ने पिता को फोन करके घर पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद उदित पत्नी को लेने के लिए वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे लेकिन वो वहां नहीं मिली.

बेटी की साजिश में इधर-उधर भागने के बाद उदित वापस घर चले गए. वहां पत्नी को न पाकर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और देर रात ककरैठा के ग्रामीणों ने जंगल में महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. वहां पहुंची पुलिस को पता चला कि लाश अंजलि की है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...