Home Breaking News बीबी हाउस में अंकिता ने सुशांत को फिर किया याद, अभिषेक के साथ साझा किए अभिनेता के साथ बिताए पल
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बीबी हाउस में अंकिता ने सुशांत को फिर किया याद, अभिषेक के साथ साझा किए अभिनेता के साथ बिताए पल

Share
Share

टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में अंकिता लोखंडे भी हमेशा अपने मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं. इसके साथ ही बिग बॉस हाउस में अंकिता जिस शख्स की सबसे ज्यादा चर्चा करती हैं वो हैं सुशांत सिंह राजपूत. एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत को लेकर एक्ट्रेस कई बार शो में बात कर चुकी हैं. एक बार फिर अंकिता ने अपने और सुशांत को लेकर कई बातें बताई हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि सात साल के रिलेशनशिप में सुशांत ने उन्हें कैसे रखा था. वो कितने मेहनती थी?

फिल्मों के लिए कैसे मेहनत करते थे सुशांस सिंह राजपूत

दरअसल, बीते एपिसोड में अंकिता ने अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के साथ बातचीत में बताया की- जब सुशांत की पहली फिल्म ‘काई पो चे’ रिलीज हुई थी. उस वक्त मैं बहुत राई थी….मुझे बहुत प्राउड हुआ था. इस फिल्म के लिए सुशांत ने बहुत मेहनत की थी.

अंकिता ने बताया कि- “उसकी एम.एस धोनी 2 साल के लिए  पोस्टपोन हो गई थी. इन दो सालों में उसने बहुत मेहनत की. हम रात रात भर पार्टी करते थे मैं सोने चली जाती थी लेकिन वो सुबह 6 बजे से क्रिकेट खेलने चला जाता था. 2 साल उसने बहुत क्रिकेट खेला. वो बहुत हार्ड वर्किंग था बहुत मेहनती”.

अंकिता के साथ इस तरह रहते थे सुशांत 

अंकिता ने आगे सुशांत संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि- “हम सात साल तक एक साथ थे. लेकिन इन 7 सालों में उसने कभी भी मुझे मिसट्रीट नहीं किया. कभी मेरे साथ गलत बर्ताव नहीं किया. हमारे झगड़े होते थे लेकिन कभी हमारी बहुत बड़ी लड़ाई नहीं हुई”.

See also  Rhea Chakraborty ने शो में हिस्सा लेने को लेकर तोड़ी चुप्पी, लिखा- ‘मुझे लगता है…’
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...