Home Breaking News मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा

Share
Share

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता  मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं 74 वर्षीय एक्टर को अब दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका ऐलान किया है.

मिथुन चक्रवर्ती होंगे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर अनाउंस किया कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने लिखा, “मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा हर जनरेशन को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता, श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है.”

कब दिया जाएगा मिथुन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार? 

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को ये सम्मान 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जाएगा. वहीं एक्टर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा के साथ ही उनके तमाम फैंस और सेलेब्स अब उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. यह समारोह अप्रैल में हुआ था और अभिनेता को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ये सम्मान हासिल हुआ था.

मिथुन ने 350 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम

बता दें कि कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती ने काफी संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1977 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं. उनकी यादगार फिल्मों में अग्निपथ, मुझे इन्साफ चाहिए, हम से है जमाना, पसंद अपनी अपनी, घर एक मंदिर और कसम पैदा करने वाले  सहित कई अन्य शामिल हैं.   मिथुन ने अपने करियर में  हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ बंगाली और पंजाबी की 350 से ज्यादा फिल्में की हैं.

See also  MP सिंह यूनिवर्सिटी का आज शिलान्यास करेंगे मोदी,क्यों खास है कार्यक्रम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...