Home Breaking News बस्ती में ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला, पति ने खेत बेच कर पढ़ाया, सरकारी नौकरी के बाद पत्नी हुई बेवफा!
Breaking Newsअपराधराज्‍य

बस्ती में ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला, पति ने खेत बेच कर पढ़ाया, सरकारी नौकरी के बाद पत्नी हुई बेवफा!

Share
Share

PCS ज्योति मौर्या का मामला अभी सुर्खियों में है. इसी बीच ठीक इसी तरह का एक और मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी सामने आया है. यहां भी एक युवक ने अपनी आरोप लगाया है कि सफलता हासिल करने के बाद उसकी पत्नी ने ना केवल मिलना जुलना छोड़ दिया है, बल्कि वह जान से मरवाने की साजिश भी रच रही है. इस संबंध में पीड़ित पति ने एसपी बस्ती से मिलकर न्याय की गुहार की. कहा कि शादी के बाद उसकी इच्छा आगे पढ़ने की थी. इसलिए पूरी जमा पूंजी लगा दी. कम पड़ा तो खेत भी बेच दिया. लेकिन अब आज वह अपने आशिक के चक्कर में उससे बेवफाई पर उतारु है.

पुलिस ने पीड़ित पति को भरोसा दिया है कि उसके साथ पूरा न्याय होगा. इसके लिए पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच करेगी. यह मामला बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में धर्म सिंह पुर गांव का है. एसपी ऑफिस पहुंचे यहां रहने वाले अमित कुमार बताया कि उनकी शादी साल 2011 में हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी ने इच्छा जताई कि वह आगे पढ़ना चाहती है. उसकी जिद को देखते हुए उसने पत्नी का एडमिशन गोरखपुर के राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में करा दिया. बताया कि पत्नी की पढ़ाई के लिए उसने घर की सारी जमा पूंजी लगा दी, इसके बाद भी काम नहीं चला तो खेत भी बेच दिया.

Aaj Ka Panchang: आज 17 जुलाई 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

पढ़ाई जारी रहने तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन इसके बाद उसकी पत्नी को श्रावस्ती के संयुक्त अस्पताल में स्टॉफ नर्स के रूप में नियुक्ति हो गई. पीड़ित पति ने बताया कि नौकरी मिलते ही उसकी पत्नी के हाव भाव बदल गए. वह खुद तो उससे मिलने से बचती ही थी, जब वह उससे मिलने श्रावस्ती जाते तो बहाने बनाकर मिलने से इंकार कर देती. पीड़ित पति अमित कुमार ने बताया कि जब ऐसा कई बार हुआ तो उसने मामले को खंगालने की कोशिश की. इसमें पता चला कि उसकी पत्नी ने जिस नर्सिंग कॉलेज से पढ़ाई की थी, उसके प्रबंधक के भांजे धनंजय मिश्रा के साथ उसके प्रेम संबंध हैं.

See also  नोएडा में एक प्लॉट को 3 बार बेचा, BKU के नेता समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

प्रेमी के उकसाने पर लिखाया दहेज का केस

उसने बताया कि वह जब भी अपनी पत्नी से मिलने के लिए श्रावस्ती गया तो वह उसका प्रेमी धनंजय मिश्रा भी नजर आता था. अमित ने बताया कि धनंजय के ही उकसाने पर उसकी पत्नी ने उसे दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा दिया. तब से वह कोर्ट कचहरी औरथाने चौकियों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में अपनी जान का खतरा बताया है. कहा कि उसकी पत्नी उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच रही है. कहा कि आरोपी पत्नी छोटी सी बेटी को भी उसके पास छोड़ गई है. दिक्कत है कि यदि उसे कुछ होता है तो इस बेटी का क्या होगा.

पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

पीड़ित की शिकायत पर सुनवाई करते हुए एसपी बस्ती ने उसे भरोसा दिया है कि उसके साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच करेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पीसीएस ज्योति मौर्या केस के बाद यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. बल्कि लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों को देखते हुए तमाम पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई तक छुड़ा दी है

Share
Related Articles